दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को छुपाने से पहले पहुंची पुलिस, जानें फिर क्या हुआ?
Delhi Murder: दिल्ली के अमन विहार थाना पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन मृतक (संदीप) चोरी के मकसद से रात में घूम रहा था. चोरी के शक में आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. चार आरोपी गिरफ्तार.
Delhi Murder News: दिल्ली के अमन विहार इलाके में चोरी के इरादे से घर में घुसे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे एसजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना अमन विहार में हुई इस घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान संदीप ऊर्फ भूरा के रूप में हुई. मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था.
इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी सुनीता पत्नी शिव कुमार और उसके तीनों बेटे सुमित, अमित, विनीत को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी करण विहार-5 दिल्ली के रहने वाले हैं. इसके अलावा, पुलिस ने वारदात में शामिल सामान ई-रिक्शा, लकड़ी की छड़ी और लकड़ी की पट्टी को भी बरामद कर लिया है.
आरोपियों की पिटाई से हुई अमन की मौत
अमन विहार थाना पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन मृतक (संदीप) चोरी के उद्देश्य से रात में घूम रहा था. वह करण विहार में एक घर में घुस गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
इसके बाद आरोपी सुनीता और उसके बेटे संदीप के शव को छिपाकर ले जाने लगे, तभी कॉलोनी के निवासियों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी.
हत्या का केस दर्ज
सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसजीएम अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, अमन विहार पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर बीएनसी की घारा 103(1)/3(5) के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण के मसले पर BJP-AAP फिर आमने-सामने, एक दूसरे पर फोड़ा ठीकरा, गोपाल राय की बड़ी अपील