Delhi Crime News: भाभी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ा मिला आरोपी
Delhi Murder News: राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में कल एक महिला की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया. वारदात की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
![Delhi Crime News: भाभी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ा मिला आरोपी Delhi Murder News Young Man Kills Sister in law RPF Found Accused Injured Railway Track ANN Delhi Crime News: भाभी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ा मिला आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/397cfb1928dddbc58771daad859db9fc1726155595653651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News Today: दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक शख्स ने चाकू मार कर अपनी ही भाभी की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. इस मामले में मृतक महिला की पहचान रीता यादव के रूप में हुई है. वह एक प्राइवेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी, जबकि आरोपी और महिला का पति बामडोली स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करते हैं.
इस संबंध में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी रोहित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर की रात 10:38 बजे पीसीआर पर इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसमें बताया गया कि गली नंबर 11 में रहने वाली एक महिला की उसके देवर ने हत्या कर दी.
पुलिस ने क्या कहा?
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी रोहित कुमार, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम गली नंबर 11 में स्थित हाउस नंबर 739 में पहुंची. पुलिस को मौके पर 28 वर्षीय महिला का शव मिला. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी देवर शिवम यादव ने चाकू से हमला कर रीता यादव की हत्या की है.
वारदात के बाद से आरोपी देवर फरार चल रहा था. पुलिस ने क्राइम और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई और सबूत को एकत्र करवाया. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया.
भाभी से था अवैध संबंध
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी शिवम यादव का अपनी भाभी रीता यादव के साथ अवैध संबंध था. कल उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नाराज होकर आरोपी ने रीता यादव को चाकू मार कर हत्या कर दिया.
मृतका प्राइवेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है जबकि उसका पति अंबुज यादव बामडोली के फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करता है. पुलिस ने जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर टीम का गठन किया और आरोपी के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया .
ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला आरोपी
इसी दौरान आज गुरुवार (12 सितंबर) की सुबह दिल्ली कैंट रेलवे थाना पुलिस को एक अज्ञात शख्स के बिजवासन रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. जिसे सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
पूछताछ के बाद उसकी पहचान शिवम यादव के रूप में हुई. अभी उसकी हालात गंभीर है और उसका इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सीताराम येचुरी के निधन पर AAP नेताओं ने जताया शोक, संजय सिंह बोले- कॉमरेड को झुककर लाल सलाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)