South West Delhi Murder: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने रूममेट के हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम बिनय लामा है जो कि असम के तिनसुकिया जिला का निवासी है. घटना के वक्त आरोपी कथित तौर पर नशे की हालत में था. पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर को सफदरजंग अस्पताल में रेशम कुमार (22) के शख्स को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण गला दबाने से हुआ. इसके बाद किशनगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया.


किराए के मकान में तीन लोग साथ रहते थे


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम दिल्ली) मनोज सी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध बिनय लामा की पहचान की गई. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम असम के तिनसुकिया भेजी गई, जहां के लेखापानी के हवाई पाथेर से उसे गिरफ्तार किया गया. डीसीपी ने जांच में खुलासा किया कि किशनगढ़ में एक किराए के मकान में सुंदर शर्मा, मृतक कुमार और आरोपी बिनय लामा एक साथ रहते थे. 


पुलिस ने जांच के खुलासे में बताया कि आरोपी बिनय लामा चेन्नई में हाउसकीपिंग का काम करता था। वह नौकरी की तलाश में 6 दिसंबर को दिल्ली आया था. यहां वह रेशम कुमार के संपर्क में आया और पिछले तीन-चार दिनों से मृतक के साथ रह रहा था. किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद आरोपी बिनय लामा ने रमेश कुमार का गला घोंट दिया. पुलिस ने अनुसार उन्होंने अपराध के समय बिनय लामा के द्वारा पहने गए कपड़े और अन्य सामान बरामद कर लिये हैं.


ये भी पढ़ेंः  Mother Dairy Milk Price: दिल्ली-NCR में मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत?