(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रात के सन्नाटे के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी दिल्ली, हमलावरों ने ली 1 की जान, एक घायल
Delhi Firing: दिल्ली में लगातार शूटआउट के मामले सामने आ रहे हैं. अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है. बीती रात शूटआउट के दो मामले सामने आये. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी.
Delhi Firing News: राजधानी दिल्ली का नॉर्थ ईस्ट जिला बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दो इलाकों में गोलीबारी हुई. वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीर नगर गली नंबर 5 में नदीम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. फायरिंग में नदीम का दोस्त शाहनवाज घायल हो गया. शूटआउट का दूसरा मामला ज्योतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करदमपुरी इलाके के गली नंबर 5 में सामने आया है.
शूटरों ने एक घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की. हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों का कहना है कि वेलकम इलाके में रात डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाशों ने दो दोस्तों पर गोलियों की बरसात कर दी. फायरिंग में घायल दोनों को आनन फानन जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी राजधानी
मृतक की पहचान नदीम के रूप में हुई. नदीम खाना लेकर शाहनवाज के साथ घर जा रहा था. घायल शहनवाज का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शूटरों ने करदमपुरी इलाके में एक घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की. पुलिस ने गली नंबर 5 से 6 कारतूस के खोके बरामद किया है. फायरिंग की घटना से घर वाले दहशतजदा हैं.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन गिरफ्तार
परिवार ने दुश्मनी से इंकार किया है. अचानक हुई फायरिंग के बाद से इलाके में डर का माहौल है. मृतक नदीम के भाई जीशान ने फायरिंग की घटना पर रोक लगाने की मांग की है. पुलिस को आशंका है कि दोनों वारदात को गिरफ्तार तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है. तीनों के खिलाफ आर्म्स और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Delhi: चिकित्सा उपकरण उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की बड़ी पहल, 500 करोड़ की योजना लॉन्च