Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोद कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कुल हत्या में शामिल रहे सभी 9 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू समेत एक देशी कट्टा भी बरामद किया.  आरोपियों ने मामूली कहासुनी का बदला लेने के लिए युवक की हत्या की है. सभी आरोपियों की ओर पहले से भी आपराधिक मामले चल रहे हैं.


डीसीपी अंकित चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक 21 मार्च की शाम करीब 6 बजे तिगड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिजन कालोनी संगम विहार में एक युवक को कुछ लड़कों द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उनके के 2 ब्लॉक संगम विहार निवासी 20 साल का शादाब सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला. पुलिस ने तुरंत ही उसे बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


योजना बना युवक को चाकू से गोदा


शादाब के शरीर पर चाकू से मारे जाने के कई निशान मिले. जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और वारदात में शामिल सभी नौ आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में सभी आरोपियों के नाबालिग होने का पता चला. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पहले नशे की हालत में एक नाबालिग और शादाब के बीच बहस हुई थी. उसने शादाब को सबक सिखाने की ठानी और फिर उन्होंने उसकी हत्या की योजना बना कर चाकू से गोद कर उसकी जान ले ली.


आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के इन इलाकों में 1 साल पहले तक नाबालिगों द्वारा दिन दहाड़े बीच सड़क मारपीट, चाकूबाजी और हत्या जैसी वारदात आम बात सी थी. बीच मे मामला शांत चल रहा था, लेकिन फिर से वारदात की संख्या बढ़ती जा रही है. 


Delhi BJP Protest: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने की CM से इस्तीफे की मांग