दिल्ली में कैसा रहा मुसलमानों का वोटिंग पैटर्न, आंकड़ों से समझें
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों के वोटिंग पैटर्न में बदलाव देखा गया. कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों को अच्छे खासे वोट मिले हैं.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है और बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला है. दिल्ली में हार और जीत में मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है. आइए यह जानने की कोशिश करते हैं 2020 की तुलना में 2025 में मुस्लिम वोट किस पार्टी को ज्यादा मिले हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के पांच मुस्लिम बहुल इलाकों बल्लीमारन, मटिया महल, मुस्तफाबाद, ओखला और सीलमपुर की बात करें तो पता चलता है कि इनमें से सीलमपुर छोड़कर बाकी चार सीटों पर आप के मुस्लिम वोट में गिरावट आई है. जबकि बीजेपी को मुस्तफाबाद और ओखला में पहले की तुलना में ज्यादा मुस्लिम वोट मिले हैं.
वहीं, बल्लीमारन, मटिया महल और सीलमपुर में उसका वोट बैंक खिसका है. कांग्रेस भले ही इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही है लेकिन सीलमपुर छोड़कर बाकी चार सीटों पर उसके वोट शेयर में अच्छा खासा इजाफा देखा गया है. वहीं अन्य पार्टियों को ओखला और मुस्तफाबाद में काफी वोट पड़े हैं.
मुस्लिम बहुल इलाके में किसे मिले ज्यादा वोट?
बल्लीमारन, मटिया महल, ओखला और सीलमपुर में आप के प्रत्याशियों को जीत मिली है जबकि मुस्तफाबाद बीजेपी के खाते में आई है. बल्लीमारन में आप के मुस्लिम वोट में 6.7 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि मटियामहल में 7.2, मुस्तफाबाद में 19.6 और ओखला में 23.5 प्रतिशत की गिरावट है. सीलमपुर में इसके मुस्लिम वोट में 3.2 प्रतिशत का उछाल दिखा है.
बीजेपी के वोट में कहीं गिरावट कहीं बढ़ोतरी
बीजेपी की बात करें तो उसे बल्लीमारन में 2020 की तुलना में 1.4 प्रतिशत कम, मटिया महल में 1 प्रतिशत और सीलमपुर में 0.2 प्रतिशत कम वोट मिले हैं. वहीं, मुस्तफाबाद में इसके मुस्लिम वोट में 0.3 प्रतिशत और ओखला में 1.5 प्रतिशत वोट में इजाफा हुआ है.
कांग्रेस का कैसा रहा प्रदर्शन
कांग्रेस को बल्लीमारन में 8.56 प्रतिशत, मटिया महल में 8.34 प्रतिशत, मुस्तफाबाद में 2.96 प्रतिशत, ओखला में 4.01 प्रतिशत ज्यादा मुस्लिम वोट मिले हैं जबकि सीलमपुर में इसके वोट में 3.21 प्रतिशत गिरावट आई है. अन्य की बात करें तो बल्लीमारन में उनके 0.53 प्रतिशत, मटिया महल में 0.16 प्रतिशत और सीलमपुर में 0.25 प्रतिशत वोट में गिरावट आई है. जबकि मुस्तफाबाद में 16.34 प्रतिशत और ओखला में 18.5 प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें- ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर लग सकता है मकोका, फरारी के दावों पर कहा, 'मैं कहीं भी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

