Delhi News: दिल्ली के नबी करीम इलाके में जयदुर्गा धर्मकांटे के पास एक फर्नीचर शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की सूचना पर तुरन्त पुलिस और फायर बिग्रेड़ की टीम मौके पर पहुंची और आसपास की बिल्डिंग के शटर तोड़कर करीब 44 लोगों को बाहर निकाल लिया गया. पुलिस की सूझबूझ से लोगों की जान बच गई. आग किस वजह से लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. 



कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर टेंडर की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं, आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ इसको लेकर फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.


आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन आग लगने की वजह से फर्नीचर कारखाना पूरी तरह जलकर राख हो गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.


अगस्त में सामने आई थी आग लगने की घटना
बता दें कि पिछले महीने अगस्त में भी दिल्ली में आग लगने की घटना सामने आई थी. दक्षिण दिल्ली की जगबीर कॉलोनी में एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. पार्किंग में लगी आग देखते ही देखते पूरी तरह फैल गई थी. जिसकी वजह से बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रह रहे लगभग 2 दर्जन लोग उसमें फंस गए थे.


सूचना मिलने पर फायर टेंडर की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मियों ने वहां फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना में बच्चों और महिलाओँ समेत 14 लोग घायल हुए थे.


यह भी पढ़ें: Delhi CM Atishi Oath Ceremony Live: आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, जानें कैबिनेट में और कौन-कौन होगा शामिल?