एक्सप्लोरर
Delhi News: 11 फरवरी तक आएगा दिल्ली के तीनों नगर निगम का बजट, जनता को लुभाने के लिए हो सकते हैं ये ऐलान
11 फरवरी तक दिल्ली नगर निगम का बजट 2022-23 पेश हो जाएगा. इन दिनों पार्षद और विपक्ष बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस बार निगम का यह बजट इसीलिए भी खास हो सकता है क्योंकि कुछ ही महीनों में चुनाव हैं.
![Delhi News: 11 फरवरी तक आएगा दिल्ली के तीनों नगर निगम का बजट, जनता को लुभाने के लिए हो सकते हैं ये ऐलान Delhi Nagar Nigam Budget 2022: Delhi Municipal Corporation budget will present by February 11 ann Delhi News: 11 फरवरी तक आएगा दिल्ली के तीनों नगर निगम का बजट, जनता को लुभाने के लिए हो सकते हैं ये ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/03be1bbbcc1929e24bf2bd18b374241c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Nagar Nigam: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर तीनों निगमों में सियासी पारा गरमाया हुआ है. इन दिनों तीनों निगम में बजट सत्र चल रहा है, जो कि अपने अंतिम दौर में है. इसके बाद 11 फरवरी तक तीनों निगम का बजट 2022-23 पेश हो जाएगा. इन दिनों बजट सत्र में पार्षद और विपक्ष बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस बार निगम का यह बजट इसीलिए भी खास हो सकता है क्योंकि कुछ ही महीनों में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने हैं. ऐसे में यह बजट जनता को लुभाने वाला भी हो सकता है.
हालांकि जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक हो सकता है कि तीनों निगम द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में इस बार टैक्स को लेकर कोई भी बढ़ोतरी नहीं की जाए और ना ही कोई नया टैक्स लगाया जाए. इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को ईस्ट एमसीडी का बजट पेश हो सकता है तो वहीं 10 फरवरी को साउथ एमसीडी और 11 फरवरी को नॉर्थ एमसीडी का बजट पेश किया जाएगा.
नेता विपक्ष ने दिए कई सुझाव
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में बजट सत्र के दौरान नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने निगम के आगामी बजट 2022 23 को लेकर अपने सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि मुख्य राष्ट्रीयकृत बैंकों को भी आधिकारिक रूप से संपत्ति कर अदायगी के लिए चिन्हित किया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों के लिए अस्पतालों, मॉल में नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा की जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली में कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए हाउसिंग सोसाइटी और मार्केट एसोसिएशन के साथ समन्वय स्थापित किया जाए.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक योजना तैयार की जाए, जिससे कि मार्केट के बाहर एक निश्चित स्थान पर कंपोस्ट मशीन लगवाई जाए, जिससे कूड़े का सही निस्तारण हो सके. नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत लगने वाले बाजारों में तहबाजारी को लेकर जो पॉलिसी है, उसे बदला जाए, जिससे अवैध वसूली को रोका जा सके और निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो.
नॉर्थ एमसीडी में पार्किंग की समस्या: विकास गोयल
इसके साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष विकास गोयल ने भी बजट 2022-23 के लिए अपने सुझाव रखे. उन्होंने कहा कि नॉर्थ एमसीडी में पार्किंग की समस्या सबसे बड़ी है, जिसको लेकर एमसीडी ने कई योजनाएं चलाई जाने की बात कही थी, लेकिन वह योजनाएं अभी तक लागू नहीं हुई हैं. विकास गोयल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कई परियोजनाएं थीं, जिसमें अलग-अलग इलाकों में पार्किंग बनाई जानी थी, लेकिन उसमें से कई पार्किंग को बेच दिया गया और कुछ पार्किंग को बेचने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि अजमल खान रोड, करोल बाग पार्किंग, राजेंद्र नगर, शास्त्री पार्क, पूसा लेन मल्टी लेवल पार्किंग को नॉर्थ एमसीडी ने बेच दिया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)