Delhi News : दिल्ली निगम के 30 स्कूलों में शुरु हुआ किचन गार्डन, मिड डे मील में होगी सब्जियां
Delhi News : दिल्ली में निगम के 30 स्कूलों में किचन गार्डन बनाये गए हैं. किचन गार्डन में उगे फलों और सब्जि़यों को मीड डे मील में शामिल किया जायेगा.
![Delhi News : दिल्ली निगम के 30 स्कूलों में शुरु हुआ किचन गार्डन, मिड डे मील में होगी सब्जियां Delhi Nagar Nigam School Kitchen Garden Ministry of Education Midday Meal Scheme ANN Delhi News : दिल्ली निगम के 30 स्कूलों में शुरु हुआ किचन गार्डन, मिड डे मील में होगी सब्जियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/4070a14e3024f69f6ae91d3e50fc0d68_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News : दिल्ली में नगर निगम के स्कूलों में एक नई पहल की गई जिसमें पूर्वी निगम दिल्ली नगर निगम द्वारा 30 निगम विद्यालयों में किचन गार्डन बनाये गए हैं. किचन गार्डन में उगे फलों और सब्जि़यों को मीड डे मील में भी शामिल किया जायेगा. पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा 30 निगम विद्यालयों में किचन गार्डन लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी दिल्ली के निगमायुक्त विकास आनंद ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देंशों का अनुपालन करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्ली के अन्य निगमों की तुलना में सबसे पहले अपने विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किये हैं. उन्होंने बताया कि शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 20 और शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के 10 विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित कर दिये गए हैं.
छात्रों को होगा अनुभव
निगमायुक्त ने बताया कि निगम स्कूलों में किचन गार्डन बनाना एक सजग प्रयास है. जिसके माध्यम से बच्चों में पोषक तत्वों के बारे में जानकारी मिलेगी. छात्रों को स्कूल और उनके घरों में फल- सब्जी उगाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा. इसके साथ ही प्रकृति और बागवानी के बारे में उनका प्रत्यक्ष अनुभव होगा.
मिड डे मील में होगा उपयोग
विकास आनंद ने बताया कि इस कार्य के तहत पूर्वी निगम के विभिन्न विद्यालयों में आम, आंवला, अनार, पपीता, सहतूत, जामुन आदि जैसे फल और गाजर, धनिया, टमाटर, फूलगोभी, मूली, पालक, मेथी, सरसों बैगन जैसी सब्जियां लगाई गई हैं. उद्यान विभाग और स्कूलों के शिक्षकों के सहयोग से इन किचन गार्डन में मौसम के चक्र के अनुसार सब्जियां और फल उगाए जायेंगे. जिनका उपयोग मिड डे मील में भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)