Delhi Nagar Nigam Ward: देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों (Delhi Nagar Nigam Elections) को लेकर हलचल तेज हो गई है. केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में अधिकतम 250 सीटें निर्धारित किए जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. यानी कि अब दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड होंगे, जिस पर चुनाव कराए जाएंगे. इसके साथ ही 250 वार्ड में से 42 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व किए गए हैं.


भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से यह अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम 2022 द्वारा वार्डों की कुल संख्या 250 निर्धारित की जा रही है. इस अधिसूचना में साल 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों की संख्या निर्धारित की गई है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति के लिए 42 वार्डों को भी इसी आधार पर आरक्षित किया गया है.


ये भी पढ़ें- Delhi News: मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर पर मुकुंदपुर डिपो का होगा विस्तार, इस वजह से DMRC ने लिया फैसला


पहले तीन नगर निगमों को मिलाकर 272 थी वार्डों की कुल संख्या


वहीं इससे पहले दिल्ली में तीन निगम से, जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम, तीनों निगमों में मिलाकर वार्डों की कुल संख्या 272 थी. गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में केंद्र सरकार द्वारा तीनों निगमों का एकीकरण कर दिया गया. इसके बाद वार्डों की संख्या को निर्धारित करने के लिए परिसीमन आयोग का भी गठन किया गया. अब आखिरकार केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम में वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी है. इसका मतलब है कि परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम में 22 वार्डों की संख्या कम कर दी जाएगी.


18 मई को समाप्त हो गया था दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 मई को दिल्ली के तीन नगर निकायों के विलय के लिए एक अधिसूचना जारी की थी, क्योंकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल 18 मई को समाप्त हो गया था, जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी डीएमसी ने क्रमश: 19 और 22 मई को कार्यकाल पूरा कर लिया था.


ये भी पढ़ें- Delhi Cyber Crime News: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी का झांसा देकर 200 लोगों से ठगी, राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी