Delhi Nangloi Murder: नांगलोई में गाली देने से रोकने पर युवती हुई आपे से बाहर, बॉयफ्रेंड-भाई को बुला युवक की करवा दी हत्या
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर ही आरोपी युवती समेत उसके बॉयफ्रेंड और भाइयों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान, सूरज, मनोज, विशाल और राहुल उर्फ गुर्जर के रूप में हुई.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में एक युवती की सनक का नायाब मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की ने एक युवक की सिर्फ इसलिए हत्या करवा दी, क्योंकि मृतक ने आपोरी युवती को गली में गाली देते हुए गुजरने का विरोध किया था. बस यही बात युवती को नागवार गुजरी और उसने अपने बॉयफ्रेंड और भाइयों को कह कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करवा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
इस मामले में मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
गाली देने से रोकने पर इतना गुस्सा...
बताया जा रहा है कि संजय ने गली से गाली देते हुए गुजर रही युवती को वैसा करने से रोका था. जिस पर युवती उससे बदतमीजी करने लगी. युवती के ऐसा करने पर संजय ने उसे डांट दिया, जिसे युवती ने अपनी बेइज्जती समझते हुए तुरंत ही अपने बॉयफ्रेंड और भाइयों को बुला लिया, जिन्होंने संजय के घर मे घुसकर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 21 मार्च की रात 10 बजकर 20 मिनट पर सोनिया अस्पताल से पीसीआर कॉल से एक युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था मे भर्ती कराए जाने का पता चला. इस पर तुरंत ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें घायल युवक को उसके परिजनों द्वारा एक्शन बालाजी अस्पताल ले जाए जाने का पता चला.
पुलिस का बालाजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संजय के परिजनों ने पुलिस को पूरी घटना कीजानकारी दी. जिसके बाद इस मामले में हत्या के तहत मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर नरेंद्र, एसआई परवीन, अशोक, एएसआई सुनील और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिया गया.
दो घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस टीम ने महज दो घंटे के भीतर ही आरोपी युवती समेत उसके बॉयफ्रेंड और भाइयों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान, सूरज, मनोज, विशाल और राहुल उर्फ गुर्जर के रूप में हुई है. उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया, जिसे युवती के प्रेमी विशाल ने हवाबाजी के लिए कुछ ही दिनों पहले फ्लिपकार्ट से 7 सौ रुपये में खरीदा था.