दिल्ली के नारायणा पार्क में शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, 2 नाबालिग गिरफ्तार
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के एक पार्क में एक व्यक्ति, मनोज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. मनोज के भाई की भी छह महीने पहले इसी तरह हत्या हुई थी.
Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली में एक पार्क से गुजरते समय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. एक अधिकारी ने रविवार (1 दिसंबर) को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि छह महीने पहले इसी तरह के हमले में उसके भाई की भी हत्या की गई थी.
पुलिस ने शनिवार (30 नवंबर) को हुई इस वारदात के आरोप में दो नाबलिगों को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार रात आठ बजे नारायणा में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है.
#WATCH दिल्ली: नारायणा इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या मामले में पश्चिमी दिल्ली के DCP विचित्र वीर ने बताया, "कल शाम 8 बजे के करीब हमें एक पार्क में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला होने की सूचना प्राप्त हुई थी... व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। मृतक का नाम मनोज है… pic.twitter.com/5xK5av6Z7p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
मनोज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया
पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मनोज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमने घटना की जांच शुरू कर दी है और दो नाबालिगों को पकड़ा है.’’
'मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं'
उन्होंने कहा, ‘‘मनोज के परिजनों को इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने का संदेह है और उन्होंने गहन जांच की मांग की है. हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि मनोज के छोटे भाई की भी छह महीने पहले नारायणा में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि अब तक दोनों घटनाओं के एक-दूसरे से जुड़े होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कौन सा सियासी धमाका करने जा रही AAP? मंत्री सौरभ भारद्वाज के पोस्ट से मची खलबली