Delhi Crime News: दिल्ली के कारोबारियों को विदेशी धरी से जबरन वसूली की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. अब पश्चिमी दिल्ली ( West Delhi) के नारायणा (Narayana) के एक और कारोबारी से विदेश में बैठे गैंगस्टर ने फिरौती मांगी है. सेकंड-हैंड लग्जरी कारों के एक और व्यवसायी को मिली जबरन वसूली कॉल के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पश्चिमी दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर विदेशी नंबर से किसी कारोबारी को जबरन वसूली की धमकी देने को लेकर यह दूसरी कॉल है.
इससे पहले सोमवार को दो शूटरों ने तिलक नगर में एक सेकंड-हैंड कार शोरूम पर हमला किया था, जिसमें सात लोग घायल हो गए थे, जिसके कारण शीशे टूट गए और लोग डर गए थे. शोरूम के मालिक को बाद में एक विदेशी नंबर से रंगदारी के लिए फोन आया और उसके बाद शूटरों ने एक पत्र लिखा, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की गई.
मांगी दो करोड़ की फिरौती
अब, पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में सेकंड-हैंड लग्जरी कारों का कारोबार करने वाले एक अन्य व्यवसायी को उसके व्हाट्सएप पर उसी विदेशी-आधारित नंबर से कॉल आया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले ने खुद को पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के रूप में पेश किया और उससे 2 करोड़ रुपये की मांग की. एक अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने यह भी कहा कि अगर पैसे का भुगतान नहीं किया गया तो व्यवसायी को परिणाम भुगतना होगा.
कॉल करने वाले एक ही गिरोह के सदस्य!
पुलिस अधिकारी ने कहा कि नारायणा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और शूटरों को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है. पुलिस ने कहा कि दोनों कार डीलर एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों व्यवसायियों को जबरन वसूली के लिए कॉल करने में एक ही गिरोह शामिल है.