Delhi News: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्री एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. दिल्ली फायर विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नरेला इलाके में एक चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में सुबह 9:35 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. 


आग में 20 लोग फंसे थे
जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में करीब 20 लोग मौजूद थे. इन सभी लोगों को दमकल विभाग की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए फैक्ट्री से बाहर निकाला गया. दमकल विभाग की तरफ से अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में कुल 20 लोग फंसे हुए थे. जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. हालांकि, इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से आठ जख्मी लोगों को अस्पताल और 10 लोगों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया.


आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. फैक्ट्री में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दमकल विभाग के मुताबिक जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें चप्पल बनाने का काम होता था. इसमें प्लास्टिक का काफी रॉ मटैरियल था इस कारण आग धीरे-धीरे काफी बढ़ गई. हालांकि, समय रहते फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.



ये भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली में फिर AAP VS LG: सीएम केजरीवाल बोले- योगशाल नहीं होगी बंद