Delhi Crime News: दिल्ली के नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा हो गया है. वारदात को महज 20 हजार के लिए अंजाम दिया गया था. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दीपक को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना चार सितंबर की है. प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर फायरिंग की गयी थी. गोलीबारी में एक की मौत और दो लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने वारदात के 48 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद फायरिंग में शामिल अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी की जायेगी.


डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग में घायल तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने वीर प्रॉपर्टीज के मालिक मनीष को मृत घोषित कर दिया. दो अन्य घायलों की पहचान प्रवीण और कुलबीर के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला गया. आरोपियों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स का भी विश्लेषण किया गया. जांच के दौरान मुख्य आरोपी दीपक की पहचान करने में सफलता मिल गयी.




20 हजार रुपये के लिए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या


पुलिस ने दबिश देकर दीपक को दबोच लिया. पूछताछ में दीपक ने बताया कि मनीष ब्याज पर पैसे देने का काम करता था. उसने मनीष से बिहार के रहने वाले परिचित को 20 हजार रुपये उधार दिलाये थे. परिचित पैसे वापस करने के बजाय बिहार भाग गया. मनीष पैसे वापस करने के लिए दीपक पर दबाव बनाने लगा.


घटना वाले दिन मुख्य आरोपी दोस्त आशीष, देव, विशाल उर्फ पाई वाला और अन्य के साथ बैठा था. मनीष ने वीर प्रॉपर्टीज के दफ्तर में दीपक को बुलाया. दफ्तर में मनीष दीपक को धमकी देने लगा. उधार की रकम के लिए दोनों में बहस हुई. दीपक दोस्तों के साथ प्रॉपर्टी डीलर की ऑफिस में फायरिंग कर फरार हो गया. पुलिस घटना में शामिल दीपक के दोस्तों को तलाश कर रही है. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली के वयस्कों में BCG टीकाकरण के असर पर स्टडी शुरू, अभी तक कितने हजार लोगों को लगे ये टीके?