दिल्ली: जायदाद से बेदखल होने के डर से बेटे ने रची खौफनाक साजिश, नौकर से करवाई पिता की हत्या
Delhi Crime News: दिल्ली के नरेला में एक व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी बेटे ने अपने पिता को जायदाद के लिए अपने पूर्व नौकर और उसके बेटे के साथ मिलकर मार डाला.

Delhi News: दिल्ली के नरेला इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने जायदाद के लालच में बेटे ने अपने ही पिता का क़त्ल करवा दिया. पुलिस के मुताबिक, उसने अपने पिता के पुराने नौकर और उसके बेटे के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया और फिर शव को ठिकाने लगा दिया. हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे लव भारद्वाज और साजिश में शामिल नौकर के बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी नौकर की तलाश जारी है.
दरअसल, 29 जनवरी 2025 को एकता अरोड़ा नाम की एक महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता, रमेश भारद्वाज जिनकी उम्र 67 साल है, 28 जनवरी से लापता हैं. बेटी ने बताया कि उनके पिता स्कूटी से नरेला गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला. एकता को शक था कि किसी ने उनके पिता का अपहरण कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हुआ शक
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल जांच के जरिए पता चला कि रमेश भारद्वाज को आखिरी बार उनके पुराने नौकर जितेंद्र के साथ देखा गया था. जब पुलिस ने जितेंद्र की तलाश की तो पाया कि वो और उसका बेटा विशाल दोनों गायब हैं. पुलिस को दोनों पर शक हुआ और दोनों की तलाश शुरू की गई.
पूछताछ में हुआ हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने जब जितेंद्र के परिवार से पूछताछ की तो बेटे विशाल का नंबर भी बंद मिला. हालांकि, पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसका एक और मोबाइल नंबर ट्रेस किया और उसे धर दबोचा. जब विशाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
बोरी में डालकर नाले में फेंक दिया था शव
विशाल ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र और उसने मिलकर बुजुर्ग रमेश भारद्वाज की हत्या कर दी थी. विशाल ने कबूल किया कि उसके पिता ने उसे शव ठिकाने लगाने को कहा था. उसने शव को बोरी में डालकर पास के नाले में फेंक दिया था. विशाल की निशानदेही पर पुलिस ने बोरी में बंद शव बरामद किया जो बुरी तरह सड़ चुका था.
'पिता अपनी बेटियों का लेते थे पक्ष'
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड रमेश भारद्वाज का अपना बेटा लव भारद्वाज था. उसने अपने पिता को मरवाने की साजिश इसलिए रची क्योंकि उसके पिता अपनी बेटियों का पक्ष लेते थे और उसे घर से निकालना चाहते थे और उसे जायदाद से बेदखल करना चाहते थे.
बेटे को था यह डर
इतना ही नहीं, रमेश भारद्वाज ने अपने बेटे के खिलाफ एक DM को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने अपने बेटे लव और उसके परिवार को घर से बेदखल करने की मांग की थी. पुलिस के मुताबिक, लव को डर था कि अगर पिता का फैसला लागू हो गया तो उसे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर छोड़ना पड़ेगा.
नौकर जितेंद्र को दिया था पैसे का लालच
पुलिस के मुताबिक, लव ने अपने पिता की हत्या के लिए नौकर जितेंद्र को पैसे का लालच दिया था. कुछ दिन पहले उसने जितेंद्र को 35 हज़ार रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे. पैसों के लालच में जितेंद्र ने अपने बेटे विशाल के साथ मिलकर रमेश भारद्वाज की हत्या कर दी.
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसमें सामने आया कि रमेश भारद्वाज की मौत गला दबाने से हुई थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने लव भारद्वाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि विशाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. आरोपी जितेंद्र अभी भी फरार है पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सरकार गठन से पहले एक्शन में दिखे BJP MLA रविंदर सिंह नेगी, कहा- 'अब्दुल भाई... JCB लगवा दूंगा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

