National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के खिलाफ एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता एक पानी की टंकी पर चढ़ गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस दोनों को उतारने के प्रयास में लगी गई. कांग्रेस के तमाम नेता बीते तीन दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले नेताओं को हिरासत में भी लिया हुआ है.


इस बीच बुधवार शाम एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता कलावती सरन बाल चिकित्सालय के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. अचानक यह देख पुलिस घबरा गई और आनन फानन में उन्हें उतारने की कोशिश की. मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची और उन्हें उतारने की कोशिश में जुट गईं. 


यह भी पढ़ें-Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 500 कैमरों की पड़ताल के बाद मिली सफलता


एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव ने क्या कहा?
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने बताया, हमारे दो कार्यकर्ता विनोद झाकड़ और नीरज राय पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं. दोनों राहुल गांधी पर हो रही ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यह विरोध दर्ज कर रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुस नेताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. इन सब कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस अब देशभर में प्रदर्शन करेगी.


बता दें कि ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीन दिनों में करीब 30 घंटे तक पूछताछ की. अब राहुल गांधी को पूछताछ के लिए शुक्रवार 17 जून को फिर से बुलाया गया है. 


यह भी पढ़ें- Delhi News: गले में मोमोज फंसने से हुई शख्स की मौत! डॉक्टरों ने दी खाने के दौरान सावधानी की सलाह