Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी. इस लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा आयोग कर रहा है. यह लोक अदालतें वाहनों के चालान समेत कई दूसरे मामलों की सुनवाई के लिए लगाई जा रही हैं. दिल्ली में ये सात जगहों पर लगाई जाएगी. ये जगहें हैं द्वारका कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट, राउज एवेन्यू, साकेत और तीस हजारी कोर्ट. इन कोर्ट समेत पास के किसी भी कोर्ट में चालान का भुगतान किया जा सकता है. इनमें मुख्य रुप से वाहनों के चालान, बैंक, बीमा, पारिवारिक मामले, वेतन और भत्ते से जुड़े मामलों की सुनावाई होगी.
ये काम जरूर कर लें
इन लोक अदालतों का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक है. इसके लिए आज यानी 8 मार्च सुबह 10 बजे से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट से चालान डाउनलोड कर सकते हैं. कुल एक लाख 20 हजार चालान डाउनलोड किए जा सकते हैं. आप अपने चालाना का प्रिंट निकलवाकर ही अदालत में जाएं क्योंकि वहां आपको प्रिंट आउट निकलवाने की सुविधा नहीं मिलेगी. अगर आप प्रिंट आउट लेकर नहीं जाएंगे तो आपको वापस लौटना पड़ सकता है. इसलिए वेबसाइट से डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लें. चालान पर्ची पर इससे जुड़ी सभी जानकारियां दी रहेंगी.
ये भी पढ़ें: