Delhi National Museum: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक अति-महत्वपूर्ण स्थान बिजली की किल्लत झेल रहा है. यह वह स्थान है जहां कई अमूल्य वस्तुएं रखी गई हैं. यह है दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय जहां बिजली की आपूर्ति करीब एक सप्ताह से उचित ढंग से नहीं हो रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जनपथ पर मौजूद इस म्यूजियम में बिजली की आपूर्ति न होने पर विजिटर्स को यह संदेह है कि यहां रखे गए कीमती कलाकृतियों और पेंटिंग्स को नुकसान हो सकता है. इस राष्ट्रीय संग्रहालय में सदियों पुरानी वस्तुएं रखी हुई हैं. इनके रखरखाव के लिए जलवायु नियंत्रक भंडारण की आवश्यकता है ताकि ये खराब ना हों, लेकिन यह पाया गया है कि बिजली की आपूर्ति में बाधा आने के कारण एयर-कंडीशन काम नहीं कर रहे.
कर्तव्य पथ पर निर्माण से टूटा बिजली का कनेक्शन
इस म्यूजियम में दो लाख से ज्यादा ऐतिहासिक महत्व की वस्तुएं हैं. इनमें से केवल सात हजार को ही डिस्प्ले में लगाया गया है. ये वस्तुएं प्री-हिस्टोरिक युग और सिंधु घाटी सभ्यता के वक्त की हैं. इन सभी के रखरखाव के लिए एयरकंडीशन की जरूरत होती है ताकि नमी का असर उनपर ना हो. बिजली की आपूर्ति पिछले सप्ताहांत प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि कर्तव्य पथ पर निर्माण के कारण बिजली की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे यह दिक्कत आ रही है.
आज बहाल हो जाएगी बिजली
हालांकि इस मुद्दे पर म्यूजियम के निदेशक डॉ. बी आर मणि ने बताया कि यहां सबकुछ ठीक है और शुक्रवार तक बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी. निदेशक ने इस बात पर जोर दिया है कि सिंगल फेज से बिजली की आपूर्ति हो रही है. हालांकि कई लोगों ने यह चिंता जाहिर की है कि दिल्ली में इस वक्त जिस तरह से आद्रता का स्तर उच्च है उससे कलाकृतियों को नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi New Cabinet: दिल्ली कैबिनेट में AAP ने साधा सभी समीकरण, कल होगा आतिशी का शपथ ग्रहण