Navratri 2022: दिल्ली के सीआर पार्क तक जाने के लिए फ्री शटल सर्विस, जानें कहां से मिलेगी ये सुविधा
Delhi के CR Park जाने के लिए अब आपको कैब मिल सकती है. इस बाबत आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने अहम जानकारी दी है.
![Navratri 2022: दिल्ली के सीआर पार्क तक जाने के लिए फ्री शटल सर्विस, जानें कहां से मिलेगी ये सुविधा Delhi Navratri 2022 Durga Puja free cab service for devotees at Chittaranjan Park ANN Navratri 2022: दिल्ली के सीआर पार्क तक जाने के लिए फ्री शटल सर्विस, जानें कहां से मिलेगी ये सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/82e9a1d827c880fec8d78c20971721eb1664786330909369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durga Puja 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर दुर्गा पंडाल लगाए गए हैं. इनमें प्रसिद्ध चितरंजन पार्क (Chittaranjan Park) भी है. यहां श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. अब यहां आपको मुफ्त शटल या कैब सेवा मिलेगी. हर दस मिनट पर आपको स्मार्ट इलेक्ट्रिक कैब मिल जाएगी.
क्या कहा आप विधायक ने
दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन और ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP MLA Saurabh Bhardwaj) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, चितरंजन पार्क दुर्गा पूजा जा रहे हैं ? फ्री शटल सर्विस. नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से पॉकेट 40 दुर्गा पूजा और वापिस. ट्रैफिक से बचें मेट्रो का इस्तेमाल करें या अपनी गाड़ी नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर पार्क करें. ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक कार. उन्होंने कहा कि हर 5-7 मिनट के अंतराल पर यह कार आपको मिल जाएगी.
चतरंजन पार्क दुर्गा पूजा जा रहे हैं ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 3, 2022
फ़्री शटल सर्विस
नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से पॉकेट 40 दुर्गा पूजा और वापिस
ट्रैफ़िक से बचें मेट्रो का इस्तेमाल करें या अपनी गाड़ी नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर पार्क करें
ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक कार pic.twitter.com/uox7QbPjZ1
लोगों को होगी काफी सुविधा
सौरभ भारद्वाज रविवार को श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त शटल सेवा की शुरुआत के अवसर पर उपस्थित थे. काली मंदिर क्षेत्र में इसे हरी झंडी दिखाई गई. ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक कैब नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) के बीच चलेंगी. बता दें कि इस सेवा से लोग एक तो ट्रैफिक की समस्या से बच पाएंगे दूसरा उन्हें दुर्गा पूजा पंडाल में आने जाने में काफी सुविधा होगी. दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या बहुत आम है और इसकी वजह से अक्सर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
चितरंजन पार्क को दिल्ली का मिनी बंगाल कहा जाता है क्योंकि यहां दुर्गा पूजा खास तरीके से मनाया जाता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)