Durga Puja 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर दुर्गा पंडाल लगाए गए हैं. इनमें प्रसिद्ध चितरंजन पार्क (Chittaranjan Park) भी है. यहां श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. अब यहां आपको मुफ्त शटल या कैब सेवा मिलेगी. हर दस मिनट पर आपको स्मार्ट इलेक्ट्रिक कैब मिल जाएगी.
क्या कहा आप विधायक ने
दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन और ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP MLA Saurabh Bhardwaj) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, चितरंजन पार्क दुर्गा पूजा जा रहे हैं ? फ्री शटल सर्विस. नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से पॉकेट 40 दुर्गा पूजा और वापिस. ट्रैफिक से बचें मेट्रो का इस्तेमाल करें या अपनी गाड़ी नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर पार्क करें. ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक कार. उन्होंने कहा कि हर 5-7 मिनट के अंतराल पर यह कार आपको मिल जाएगी.
लोगों को होगी काफी सुविधा
सौरभ भारद्वाज रविवार को श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त शटल सेवा की शुरुआत के अवसर पर उपस्थित थे. काली मंदिर क्षेत्र में इसे हरी झंडी दिखाई गई. ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक कैब नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) के बीच चलेंगी. बता दें कि इस सेवा से लोग एक तो ट्रैफिक की समस्या से बच पाएंगे दूसरा उन्हें दुर्गा पूजा पंडाल में आने जाने में काफी सुविधा होगी. दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या बहुत आम है और इसकी वजह से अक्सर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
चितरंजन पार्क को दिल्ली का मिनी बंगाल कहा जाता है क्योंकि यहां दुर्गा पूजा खास तरीके से मनाया जाता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.