Delhi-NCR: अब NCR से दिल्ली पहुंचना हुआ आसान! 1 हजार ऑटो रिक्शा का परमिट होगा जारी, यहां करें आवेदन
Delhi: एनसीआर से दिल्ली के लिए जारी होने वाले 1000 ऑटो रिक्शा परमिट के आवेदन के लिए दिनांक 1 मई 2023 से 6 मई 2023 के बीच में अपने सभी सही दस्तावेजों के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है.
Delhi-NCR News: नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर है. कुछ ही महीनों में गाजियाबाद परिवहन विभाग और नोएडा यूनिट द्वारा 1 हजार ऑटो रिक्शा को परमिट दिया जाएगा. इसके माध्यम से गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली तक इन ऑटो रिक्शा का आवागमन हो सकेगा. साथ ही यात्रियों को अन्य ट्रांसपोर्ट सुविधा के साथ-साथ इस ऑटो रिक्शा की भी सुविधा मिल सकेगी. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार डेट तय नहीं हुई है, लेकिन नोएडा-गाजियाबाद से चलने वाले इन ऑटो रिक्शा की सीमा को 16 किलोमीटर तक तय किया गया है. वहीं 500 ऑटो रिक्शा के परमिट को गाजियाबाद परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा. इसके अलावा 500 ऑटो रिक्शा को नोएडा यूनिट द्वारा अनुमति दी जाएगी.
वहीं ऑटो रिक्शा के परमिट के लिए चालक द्वारा आवश्यक दस्तावेज व मोबाइल नंबर के साथ इस parivahan.gov.in वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है. इस बार परिवहन विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला चालक को भी परमिट के लिए आवेदन करने हेतु निवेदन किया गया है. इसमें उन्हें वरीयता प्रदान की जाएगी. आवेदन के लिए दिनांक 1 मई 2023 से 6 मई 2023 के बीच में अपने सभी सही दस्तावेजों के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है.
चालक के पास यह दस्तावेज होना आवश्यक
एनसीआर से दिल्ली के लिए जारी होने वाले 1000 ऑटो रिक्शा परमिट के आवेदन के लिए चालक के पास जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र, इसके साथ ही सही ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. साथ ही आवेदन में उन्हें अपने सभी प्रकार के निवास संबंधित विवरण को भी साझा करना होगा. इसके साथ ही इससे पहले चालक के ऊपर किसी भी प्रकार के गैर जमानती आपराधिक मुकदमे नहीं होने चाहिए.