Delhi NCR News: अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और काम के सिलसिले में बुलंदशहर आना जाना करते हैं तो खबर आपके काम की है. अब नोएडा से बुलंदशहर जाने में काफी सहूलियत होने वाली है. नोएडा डिपो से बुलंदशहर के लिए 5 और बसें चलाई जाएंगी. बुलंदशहर जाने के लिए यात्रियों को हर 20 मिनट पर एक बस मिलेगी. ज्यादा बसें चलने से यात्रियों को डिपो में इंतजार नहीं करना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी.


बुलंदशहर के लिए बढ़ाई गई 5 और बस
फिलहाल नोएडा से बुलंदशहर के रूट पर कुल 10 बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन अब पांच और बसें चलाए जाने के बाद इस रूट पर चलनेवाली बसों की कुल संख्या 15 हो जाएगी. बुलंदशहर जाने के लिए डिपो में यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ता था. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए 5 और बसों को चलाने का फैसला लिया गया. माना जा रहा है कि 15 बसों के हो जाने से यात्रियों को भीड़ से निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी. हर 20 मिनट पर यात्रियों को बस सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक मिलेगी. 


Delhi News: हाई कोर्ट का दिल्ली के सभी स्कूलों को आदेश- EWS श्रेणी के सीट भरे जाएं


दिल्ली एनसीआर के यात्रियों को सुविधा
नोएडा डिपो के एनपी सिंह ने बताया कि बुलंदशहर के लिए अभी तक 10 बसें चलाई जा रही थीं. दिल्ली एनसीआर से बड़ी तादाद में लोग बुलंदशहर वाले रूट पर जाते हैं. बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को दिक्कत हो रही थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर जाने वाली बसें नोएडा डिपो से शुरू हो कर भंगेल, परिचौक, सूरजपुर सिकंदराबाद होते हुए बुलंदशहर तक जाती हैं.


Organ Donation: अंगदान के लिए महिला को अपने पति की सहमति की जरूरत नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट