Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से हवा की गुणवत्ता खराब है और लोग इसी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी थी, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचनांक यानी एक्यूआई में सुधार नहीं हो रहा. हालांकि इस बीच इलाके में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण थोड़ा कम जरूर हुआ था. अगर बीते दिन की बात की जाए तो मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया था, जो आज बढ़ कर 305 हो गया यानी रेड जोन में आ गया, वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 288 से बढ़ कर 307 हो गया, गाजियाबाद 286 ही बना हुआ है. हालांकि इस बीच दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, दिल्ली का एक्यूआई 288 है जो कि ऑरेंज जोन में है.


आज भी हो सकती है बारिश


एक ओर जहां दिल्ली एनसीआर में बारिश की दस्तक ने ठंड बढ़ा दी है वहीं इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी जरूर आयी है. बीते दिन भी रुक-रुक कर कई जगह बारिश हुई थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 19.7 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनमान है. यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनमान है. गुरुग्राम में आसमान साफ रहने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें-


LNJP अस्पताल में Omicron के 72 में से 69 मरीज ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज, 68 में कोई लक्षण नहीं


Doctors Strike: आज से काम पर लौटेंगे AIIMS RDA के डॉक्टर्स, जारी रहेगी FORDA की हड़ताल