Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली (Delhi) में अक्टूबर के महीने में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. दिल्ली में वायु प्रदूषण में हफ्ते दर हफ्ते किस कदर बढ़ोतरी हुई है, इसका अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि 3 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'मध्यम' श्रेणी में 128 दर्ज हुआ था. इसके बाद भारी बारिश की वजह से 10 अक्टूबर को एक्यूआई 'अच्छे' श्रेणी में पहुंच गया था और 44 रिकॉर्ड किया गया.
वहीं 17 अक्टूबर को दिल्ली में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 237 दर्ज किया गया. फिर 24 अक्टूबर को एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 312 रिकॉर्ड हुआ. यहां आपको बताते चलें कि दिल्ली में 7 से 10 अक्टूबर के बीच बारिश हुई थी. इस बीच दीपावली के अगले दिन दिल्ली में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 328 दर्ज हुआ है.
2020 में 'गंभीर' श्रेणी में 435 रिकॉर्ड हुआ था एक्यूआई
इससे पहले की बात करें तो दिल्ली में दीपावली के अगले 24 घंटोंं में 2016 में 30 अक्टूबर को एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 445 रिकॉर्ड हुआ था. वहीं साल 2017 में 19 अक्टूबर को 'गंभीर' श्रेणी में 407, 2018 में 7 नवंबर को 'बहुत खराब' श्रेणी में 390, 2019 में 27 अक्टूबर को 'बहुत खराब' श्रेणी में 368, 2020 में 14 नवंबर को 'गंभीर' श्रेणी में 435 और 2021 में 4 नवंबर को 'गंभीर' श्रेणी में 472 दर्ज किया गया था. इस साल की बात करें तो दिल्ली में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 328 दर्ज हुआ है.
2016 के बाद दिल्ली में सबसे कम दर्ज हुआ AQI
इसका मतलब है कि 2016 के बाद दिल्ली में इस साल दीपावली के अगले 24 घंटों में एक्यूआई सबसे कम दर्ज हुआ है. हालांकि, इसके बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं 2021 में दीपावली के अगले दिन 5 नवंबर को दिल्ली में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 462, नोएडा में 'गंभीर' श्रेणी में 475, फरीदाबाद में 'गंभीर' श्रेणी में 469, ग्रेटर नोएडा में 'गंभीर' श्रेणी में 464, गाजियाबाद में 'गंभीर' श्रेणी में 470 और गुरुग्राम में भी 'गंभीर' श्रेणी में 472 दर्ज हुआ था.
जानिए दीपावाली के दूसरे दिन के प्रदूषण का हाल
शहर 2021 2022
दिल्ली - 462 328
नोएडा - 475 330
ग्रेटर नोएडा- 464 291
गाजियाबाद- 470 306
फरीदाबाद- 469 289
गुरुग्राम- 472 341
जानिए दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को कहां, कितना दर्ज हुआ AQI?
आईटीओ- 328
आर के पुरम- 359
पटपड़गंज- 313
लोधी रोड- 310
आनंद विहार- 353
मथुरा रोड- 345
नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा- 291
नोएडा सेक्टर 62- 330
इंदिरापुरम, गाजियाबाद- 306
गुरुग्राम सेक्टर 51- 341
फरीदाबद सेक्टर 30- 289
201 से 300 के बीच 'खराब' श्रेणी में माना जाता है एक्यूआई
आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब, 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Air Pollution: एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 8 भारत के, दिल्ली लिस्ट से बाहर, जानें- कौन है टॉप पर?