Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हो रहा है. सफर के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 346 दर्ज हुआ है. वहीं मंगलवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्थिति बद से बदतर हो गई और एक्यूआई 414 के पार पहुंच गया है.
इससे पहले ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई सोमवार को 382 के स्तर पर पहुंच गया था. मंगलवार को नॉलेज पार्क 5 में एक्यूआई 430 पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा खराब पाई गई. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कहीं फिर से ग्रेप 4 के नियमों को लागू ना करना पड़ जाए. सोमवार को प्रदूषण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और नोएडा का एक्यूआई 333 और 330 रहा था.
गाजियाबाद में एक्यूआई 333 हुआ दर्ज
मंगलवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 333 मापा गया है. प्रदूषण विभाग के जानकारों के मुताबिक जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जाएगी. सफर इंडिया के अनुसार स्थानीय स्तर पर हवा की गति कम होने के कारण धूलकण वातावरण में कम ऊंचाई पर बने हुए हैं. इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिन के मुकाबले प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. वहीं प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी चार प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत रह गई. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Watch: 'इसका बेटा...', श्रद्धा हत्याकांड पर हुई महापंचायत में महिला ने शख्स को मंच पर चप्पल से पीटा