Delhi-NCR Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) पीएम 2.5 का स्तर गहरे लाल रंग पर 339 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पिछले दिनों यह आंकड़ा बेहद ही गंभीर स्थिति में 400 के पार भी पहुंच गया था. सफर इंडिया (SAFAR-India) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की आबोहवा बेहद ही खतरनाक बनी हुई है. इस हवा में सांस लेना सेहत से संबंधित कई मुश्किलों को बढ़ाएगा. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में गहरे लाल रंग पर रिकॉर्ड किया जा रहा है.

 

सोमवार को सफर इंडिया के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के पूसा में एक्यूआई पीएम 2.5 का स्तर 338 रिकॉर्ड हुआ है. लोधी रोड में 326, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 382, एयरपोर्ट टी-3 में 329, मथुरा रोड में 352, आया नगर में 335, आईआईटी दिल्ली में 311 और धीरपुर में 325 दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ एनसीआर के गुरुग्राम में भी वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है. यहां सोमवार को पीएम 2.5 का स्तर 300 के पार 326 रिकॉर्ड किया गया. नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 376 रिकॉर्ड हुआ है.

 


 

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से अभी राहत उम्मीद नहीं

सफर इंडिया के मुताबिक आने वाले दिनों में भी एक क्वालिटी इंडेक्स के 300 के पार ही बने रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सेंट्रल विस्टा जैसे बड़े निर्माण कार्य को छोड़कर सभी छोटे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. सरकार और प्रशासन की ओर से प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क के किनारे और अलग-अलग इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं.