Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के नियंत्रण लिए हुई बैठक, गोपाल राय बोले- पड़ोसी राज्यों में भी पटाखों पर लगे पाबंदी
Delhi Air Pollution: गोपाल राय ने कहा कि सबसे पहले तो हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण की समस्या किसी राज्य विशेष से संबंधित नहीं है. राज्यों की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन प्रदूषण की कोई सीमा नहीं है.
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) बुधवार को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) की अध्यक्षता में एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन और वायु प्रदूषण में कमी लाने को लेकर की जा रही पहलों को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के अलावा एनसीआर के राज्यों के पर्यावरण मंत्री भी शामिल हुए. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के प्रदूषण में लगभग दो तिहाई से ज्यादा दिल्ली के बाहर के स्रोतों की भूमिका होती है.
उन्होंने कहा कि सीएसई की पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण में केवल 31 फीसदी दिल्ली के अंदर के स्रोत की भूमिका होती है, जबकि बाहरी स्रोत का योगदान 69 फीसद है. इसलिए दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एनसीआर के राज्यों को सभी जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सबसे पहले एनसीआर से दिल्ली आने वाले सभी सार्वजनिक परिवहन सीएनजी या इलेक्ट्रिक पर चलने चाहिए. साथ ही, एनसीआर राज्यों में भी दिल्ली की तरह ही पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी हो.
पर्यावरण की समस्या किसी राज्य विशेष से संबंधित नहीं: गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सबसे पहले तो हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण की समस्या किसी राज्य विशेष से संबंधित नहीं है. राज्यों की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन प्रदूषण की कोई सीमा नहीं है, इसीलिए एनसीआर के राज्यों के लिए रीजनल कार्यान्वयन कमिटी बनाई जाए, जो प्रदूषण की लगातार मॉनिटरिंग कर सके. उन्होंने कहा कि इस साल भी सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी विभागों और संबंधित एजेंसियों की मदद से एक 15 पॉइंट का विंटर एक्शन प्लान बनाया है. गोपाल राय ने कहा कि पिछले दो वर्षों से हमने दिल्ली के खेतों में पराली गलाने के लिए पूसा बायो-डीकंपोजर का मुफ्त में सफलता पूर्वक छिड़काव किया है, जिसका सकारात्मक प्रभाव रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली में 66 साल बाद अक्टूबर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जानिए- कब हुई कितनी बारिश
6 अक्टूबर से चलाया जा रहा है एंटी डस्ट कैंपेन
उन्होंने कहा कि पिछले साल से ज्यादा इस साल भी दिल्ली में बासमती और गैर-बासमती कृषि भूमि पर मुफ्त में पूसा बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया जायेगा. धूल प्रदूषण को कम करने के लिए 6 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जा रहा है. पिछले साल की तरह इस बार भी पूरे एक महीने का एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया है. गोपाल राय ने कहा कि मैं खुद साइटों पर जा कर यह देखता हूं कि दिशा-निर्देशों का पालन सही तरीके से हो. उन्होंने कहा कि एनसीआर के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों से अनुरोध है कि वे उच्च अधिकारियों की एक टीम बनाए जो साइटों पर जाकर सीएक्यूएम के दिशा-निर्देशों का पालन करवाए और अगर संभव हो सके तो राज्यों के पर्यावरण मंत्री भी निर्माण साइटों का दौरा करें.
बायोमास बर्निंग को रोकने के लिए बनाई गईं टीमें
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि रीजनल कार्यान्वयन कमिटी बनाई जाए जो एनसीआर में प्रदूषण की लगातार मॉनिटरिग कर सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बायोमास बर्निंग को रोकने के लिए हमने टीमें बना दी हैं. वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट की जांच और 10 साल पुराने डीजल, 5 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध के अनुपालन के लिए टीमों का गठन किया गया है. दिल्ली के अंदर सभी पंजीकृत 1684 औद्योगिक ईकाइयां पाइप्ड नेचुरल गैस द्वारा संचालित हैं. विंटर एक्शन प्लान के तहत 33 टीमें इन सभी औद्योगिक ईकाइयों का निरीक्षण करेंगी कि ये ईकाइयां किसी भी अनधिकृत और प्रदूषणकारी ईंधन का उपयोग तो नहीं कर रही हैं.
अवैध रूप से चल रही औद्योगिक ईकाइयों पर भी होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चल रही औद्योगिक ईकाइयों पर भी कार्रवाई होगी. दिल्ली के अंदर पटाखों के उत्पादन, भण्डारण और किसी भी प्रकार की बिक्री या खरीद पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है. यह प्रतिबन्ध पटाखों के ऑनलाइन डिलीवरी पर भी लागू है. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर वृक्षारोपण अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य 42 लाख पेड़ लगाने का रखा है, जिसमें से पहले चरण में करीब 35 लाख वृक्ष लगाए जा चुके हैं. 24 घंटे मॉनिटर करने के लिए 3 अक्टूबर से ग्रीन वॉर रूम को और बेहतर रूप में शुरू किया गया है. इसके साथ ही ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से कभी भी प्रदूषण से संबंधित शिकायत की जा सकती है, जिसकी मानीटरिंग वार रूम द्वारा की जाती है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022 Date: जानें- 13 या 14 अक्टूबर को रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, ये है पूजन की विधि