Air Pollution: गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी आबोहवा बेहद खराब, 12 नवंबर तक स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे स्कूल
Haryana Air Pollution: हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर जिला प्रशासन ने प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया.
![Air Pollution: गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी आबोहवा बेहद खराब, 12 नवंबर तक स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे स्कूल Delhi NCR Air Pollution Gurugram, Faridabad Schools closed till 12th November Air Pollution: गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी आबोहवा बेहद खराब, 12 नवंबर तक स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/45c23f6754172cb91e0a8943d031d30c1699329839690645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi NCR Pollution News: दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हालात खराब होने के बाद दो दिन पहले राजधानी के प्राइमरी स्कूल बंद करने का दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था. एक दिन पहले राजधानी में अधिकारियो को ग्रैप-4 के नियमों पर अमल करने को कहा गया. अब दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर जिला प्रशासन ने प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है.
फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 12 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. उसके बाद हालात की समीक्षा के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा. फरीदाबाद जिला प्रशासन का यह आदेश नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों पर लागू होंगे.
ऑनलाइन होगी पढ़ाई
फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने को कहा है. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक हाल के दिनों में एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है, जिसके मदृदेनजर निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी जिले के सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जाते हैं, तो उन स्कूलों के अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं ली जाएंगी.
इन जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश
गुरुग्राम के DC निशांत यादव ने भी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. गुरुग्राम में पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. हरियाणा के झज्जर में भी स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है. बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर है.
11 जिलों के डीसी ले सकते हैं फैसला
दरअसल, हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर क्षेत्र के 11 जिलों के उपायुक्तों को पत्र जारी कर निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने जिलों में AQI को ध्यान में रखकर स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय स्वयं ले सकते हैं. निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एनसीआर के जिलों के उपायुक्त ही यह फैसला ले सकते हैं कि कब तक स्कूल बंद रखना है और दोबारा कब खोलना है. निदेशालय के आदेश में ये भी कहा गया है कि एक ही जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए डीसी अलग-अलग आदेश जारी कर सकते हैं. केवल वही स्कूल बंद किए जाएंगे जहां वायु प्रदूषण (Air Pollution) अधिक होगा. जहां स्कूल बंद किए जाएंगे वहां छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)