Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों, खासकर जिनके पास गाड़ी है, उन्हें सचेत रहने की जरूरत है. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 17 अक्टूबर से 15 दिन के लिए एक अभियान शुरू किया है. इसमें प्रदूषण से संबंधित ग्रैप के नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का भारी भरकम चालान काटा जाएगा. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh) के आदेश जारी करने के बाद सभी जगह पर अब ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ आम पुलिस भी इस अभियान में जुटी रहेगी. इस अभियान के तहत 10 साल से पुरानी डीजल की और 15 साल से पुरानी पेट्रोल की गाडियों का चालान काटा जाएगा.


साथ ही साथ जिन गाड़ियों का पॉल्‍यूशन सर्टिफिकेट पूरा नहीं होगा, उन्हें भी भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. एनसीआर में संशोधित ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में एक 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जाे 17 अक्टूबर से शुरू हो गया. वाहनों की चेकिंग के साथ पराली जलाने और अन्य वायु प्रदुषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ग्रैप के नियमों का पालन करवाने के लिया सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात प्रथम और द्वितीय के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया गया है. कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में जोन स्तर पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


वायु प्रदूषण से निपटने के लिए गोपाल राय ने भी लिखा पत्र


गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को ही केंद्र से कहा कि एनसीआर में भी दिल्ली की तरह ही पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए. गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने दिल्ली में सर्दियों के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने को लेकर एनसीआर के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ जल्द से जल्द संयुक्त बैठक करने की अपील की है. इसमें उन्होंने एनसीआर से दिल्ली आने वाले सभी सार्वजनिक परिवहन सीएनजी या इलेक्ट्रिक पर चलाए जाने और एनसीआर में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाई जाने की भी मांग की है.


ये भी पढ़ें- Delhi बीजेपी अध्यक्ष का AAP पर हमला, कहा- 'गोपाल राय का खत आपराधिक संवेदनहीनता का सबूत'