Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 तक पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली वालों को सेहत से जुड़ी समस्याएं होने लगी हैं. आरएमएल हॉस्पिटल के मेडिसिन डॉक्टर पुलिंग ने बताया कि प्रदूषण पीड़ितों की संख्या में 20 से 25 फीसद तक का इजाफा हो गया है. शुक्रवार को ओपीडी में दिखाने आए मरीजों से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. अभिभावक छोटे बच्चों को भी दिखाने के लिए लाये थे.


महिला ने बताया कि बच्चे को खांसी की परेशानी काफी दिन से है. डॉक्टर ने बच्चे को बाहर निकलने से मना किया है. डायबिटीज पेशेंट ने बताया कि प्रदूषण के कारण और ज्यादा समस्या हो रही है. सांस लेने पर धुआं अंदर जा रहा है. डॉक्टर ने घर से निकलने के लिए मना किया है. रिपोर्ट्स लेने आई लड़की ने बताया कि सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इंफेक्शन का डॉक्टर ने टेस्ट कराया है. धूल मिट्टी होने पर समस्या और बढ़ जाती है. कई दिनों से अस्पताल आ रहे हैं.


प्रदूषण से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में इजाफा


डॉक्टर ने प्रदूषण से बचने के मास्क लगाने को कहा है. अस्पताल के बाहर और लोगों ने भी प्रदूषण से जुड़ी परेशानियां बताई. डॉक्टर पुलिंग गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में प्रदूषण के 25 से 30 प्रतिशत तक मरीजों की संख्या बढी है. ज्यादातर मरीज ईएनटी, ओपीडी और मेडिसिन ओपीडी में आ रहे हैं. बदलते मौसम में प्रदूषण के कारण लोगों को सर्दी, खांसी, जुकाम, बलगम, सांस लेने में परेशानी, गले में इन्फेक्शन जैसी समस्याएं होती हैं. बच्चे, बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिलाएं ज्यादा संवेदनशील होते हैं.


उन्होंने बताया कि मास्क लगाकर प्रदूषण से 70 फीसद तक बचाव किया जा सकता है. बता दें कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार ने जंग छेड़ दिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. 


ये भी पढ़ें-


AAP का BJP पर बड़ा आरोप, अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान कराया हमला