(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी में सुधार के बाद जानिए-आज कितना है AQI, कैसा रहेगा मौसम?
Delhi-NCR AQI: आने वाले कुछ दिन प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. एयर क्वालिटी में सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.
Delhi-NCR Air quality: दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है. यहां एक्यूआई 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. सफर के मुताबिक दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई आज 221 है. नोएडा में एक्यूआई अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है और यहां 302 है. गुरुग्राम में यह 'मध्यम' श्रेणी में बनी हुई ह और यहां AQI 162 है. दिल्ली हवाई अड्डे के पास एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 218 है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि एनसीआर में पहले एयर क्वालिटी बहुत गंभीर स्थिति में थी जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल भी बंद कर दिए थे और कई पाबंदियां लागू की गई थीं. कल यानी सोमवार को एक्यूआई 300 से नीचे चला गया.
प्रदूषण में थोड़ी कमी
दिल्ली में एक्यूआई कम होने की वजह हवा की स्पीड और दिशा बताई जा रही है. इसके पहले ठंड बढ़ने और आसपास के राज्यों में पराली जलाए जाने की वजह से प्रदूषण काफी बढ़ गया था. कल यानी सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में रहा लेकिन इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. आने वाले कुछ दिन प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. एयर क्वालिटी में सुधार के बाद दिल्ली एनसीआर में कई प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी में अगले तीन दिन तक हल्की धुंध छाई रहेगी. नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा में सुबह कोहरा छाया रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. गाजियाबाद में भी आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कल यानी बुधवार से दिल्ली में ठंड बढ़ने की भी संभावना है. हवाएं चलने से लोगों को अभी से सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है. नवंबर महीने के अंत तक तापमान में और तेजी से गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.