Delhi NCR Air: आखिर दिल्ली एनसीआर की हवा में हुआ सुधार, रेड से ग्रीन जोन में आने की ये है वजह
आज सुबह के एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली का 114, फरीदाबाद 113 , ग्रेटर नोएडा 83 ,नोएडा 93 और गाजियाबाद 146 दर्ज किया गया है.
Air Quality Of Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में लंबे समय से वायु गुणवत्ता बेहद खराब की स्तिथि में बना हुआ था, इस बीच 5 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जहां एक ओर बारिश और तेज हवा चलने लगी, वहीं इससे दिल्ली एनसीआर के वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी समय बाद ग्रीन जोन में पहुंचा है.
ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई कभी डार्क रेड जोन तो कभी रेड जोन में बना हुआ था, लेकिन अगर आज सुबह के एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली का 114, फरीदाबाद 113 , ग्रेटर नोएडा 83 ,नोएडा 93 और गाजियाबाद 146 दर्ज किया गया है, इसमें से नोएडा और ग्रेटर नोएडा ग्रीन जोन में है और बाकी दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद येलो जोन में है.
क्या कहता है यूपीपीसीसीबी?
वायु गुणवत्ता में हुए सुधार को लेकर यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी भूषण यादव ने बताया की दरअसल पूर्व से हवा चलने की वजह से दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. बारिश इसकी मुख्य वजह है और तेज हवाओं का चलना भी. उन्होंने बताया की जैसे ही बारिश रुकेगी और हवा चलनी बंद होगी, उसके बाद फिर से एक्यूआई बढ़ जाएगा.
एक साल में कितना बदला एक्यूआई
आज से ठीक एक साल पहले दिल्ली एनसीआर के एक्यूआई की बात की जाए तो वो खराब की स्तिथि में ही बना हुआ था, 8 जनवरी 2021 को दिल्ली का एक्यूआई 125, नोएडा का 264, गाजियाबाद 330 और ग्रेटर नोएडा का 303 दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-