Delhi-NCR Pollution and Weather Update: दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है. कई जगहों पर वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में लोगों अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 373 (बहुत खराब) स्थिति में बना हुआ है. इसके अलावा अशोक विहार में 323, बवाना में 345, बुरारी में 337, जहांगीरपुरी में 354, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 318, नेहरू नगर में 334, नरेला में 347, नेरुल में 334, रोहिणी में 333, विवेक विहार में 312, वजीरपुर में 323 बना हुआ है.


IMD से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल नोएडा की वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है. नोएडा के सेक्टर-1 AQI में 235 और नोएडा-116 में 268 दर्ज की गई, जबकि गुरुग्राम के सेक्टर-51 में AQI 351 दर्ज की गई है. दरअसल, एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


कैसा रहेगा दिल्ली-NCR में मौसम



  • सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था. 

  • सोमवार की सुबह दिल्ली में कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा या धुंध हो सकता है, जबकि दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान, जानें किसे मिला टिकट


दरअसल, 15 नवंबर के बाद से दिल्ली-Ncr में ठंड का बढ़ने लगेगा. दिल्ली-NCR के तापमान में आ रही लगातार गिरावट के कारण लोगों को भी ठंड का अहसास होने लगा है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सुबह-शाम में ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. महीने के अंत तक दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक दिल्ली में अधिकत तापमान 27 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है.