Ashram Flyover Extension: दिल्ली के रिंग रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए जहां एक तरफ आश्रम फ्लाईओवर को हल्के वाहनों के लिए खोला जा चुका है. वहीं अब जल्द ही भारी वाहनों के लिए भी इसे खोल दिया जाएगा. इसे मई महीने से पूरी तरह से भारी वाहनों के लिए भी खोलने की तैयारियां चल रही है. मंगलवार से यहां पर हाईटेंशन तार की ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. यहां पर लगे टावर की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी की ओर से इस काम को 30 अप्रैल तक पूरा किए जाने की संभावना है. तय समय पर काम पूरा होने पर एक मई से इस फ्लाईओवर पर भारी वाहनों की आवाजाही हो सकेगी.
गौरतलब है कि, दो जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर को निर्माण कार्य के लिए बंद किया गया था. आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी के नए हिस्से से जोड़ने का काम लगभग दो माह तक चला. इसके बाद इस फ्लाईओवर को 6 मार्च को इसे आम वाहनों के लिए खोल दिया गया था, लेकिन इस पर अभी भी भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है. फ्लाईओवर के ऊपर से हाईटेंशन तार होने के चलते भारी वाहनों पर रोक लगाई गई थी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई बार पीडब्ल्यूडी को इसे लेकर पत्र लिखा गया था. उन्होंने जल्द से जल्द इस हाईटेंशन तार को ऊंचा करने की अपील की थी, क्योंकि इसके चलते हादसा होने का खतरा बना हुआ था.
ट्रैफिक पुलिस ने पीडब्लूडी को लिखा पत्र
भारी वाहनों को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा भारी वाहनों को नहीं रोका जा सका. जबरन भारी वाहन फ्लाईओवर से आवाजाही कर रहे थे. इसलिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जल्द से जल्द तार की ऊंचाई बढ़ाने की अपील की गई थी. इसके बाद अब टावर की ऊंचाई को बढ़ा कर हाई टेंशन तारों को ऊंचा करने के काम की शुरुआत हो चुकी है. वहीं इसके पूरा होते ही बिना किसी रुकावट के भारी वाहन भी इस से आवागमन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: MCD News: दिल्ली के कारोबारियों को MCD की बड़ी सौगात, अब इन मदों में पहले से कम देना पड़ेगा Tax