Delhi News: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाने में सरकारी बंदूक से सहायक उपनिरीक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान की पहचान विजय के रूप में हुई है. सहायक उपनिरीक्षक विजय हिमाचल प्रदेश का रहने वाले थे. अधिकारियों ने बतायाकि मृतक के पास से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है.


दिल्ली पुलिस के जवान ने थाने में गोली मारकर की खुदकुशी


विजय 1994 में दिल्ली पुलिस बल का हिस्सा बने था. घटना की जानकारी विजय के परिजनों को दे दी गयी है. अधिकारी ने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रथम दृष्टया मालूम होता है कि विजय को कुछ घरेलू समस्याएं थी.


हालांकि अभी परिजनों का् बयान नहीं लिया गया है. परिजनों के बयान पर आगे कुछ जानकारी दी जा सकेगी. अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 (जांच) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथी जवान की मौत से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर है. 


ये भी पढ़ें-


SC के फैसले से स्टैंडिंग कमेटी के गठन का रास्ता साफ, अब MCD में विकास कामों को मिलेगी गति