Delhi-NCR News: दिल्ली में सरकार ने शराब पर छूट दी हुई है. इसकी वजह से नोएडा-गाजियाबाद में दिल्ली से सस्ती शराब खरीद कर बेचने का सिलसिला काफी तेज हो गया है. दिल्ली से सटे जिलों में शराब की तस्करी बढ़ गई है. इसके खिलाफ आबकारी विभाग काफी सख्त है. अगर दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो यहां कम से कम 10 बॉर्डर दिल्ली से लगे हुए हैं. ऐसे में आबकारी विभाग ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं पुलिस ने भी ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई दिल्ली से शराब की तस्करी करेगा तो उसके खिलाफ काफी कार्रवाई होगी.


क्यों बढ़ रही है शराब की तस्करी
दिल्ली में शराब के दाम कम हो गए हैं. इस वजह से दिल्ली से सटे जिलों में रहने वाले लोग बॉर्डर पार करके दिल्ली चले जाते हैं और फिर वहां से कम दाम में शराब खरीद कर ले आते हैं. ऐसा करने से नोएडा गाजियाबाद के शराब विक्रेताओं को नुकसान हो रहा है. कुछ दिनों पहले इस परेशानी को लेकर आबकारी विभाग ने एक बैठक भी की थी जिसमें यह सख्त निर्देश दिए गए थे कि कोई भी दिल्ली से शराब लाकर, अगर सस्ते दाम पर बेचेगा तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. बता दे फिलहाल बॉर्डर पर सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है. यूपी में रहने वाले लोग दिल्ली से बॉर्डर पार करके सिर्फ एक शराब की बोतल खरीद सकते हैं और यह बंद होनी चाहिए.


Delhi Police को मिली बड़ी कामयाबी, लापता होने के एक महीने बाद जम्मू-कश्मीर में मिलीं नाबालिग लड़कियां


आबकारी विभाग कर रहा है कार्रवाई
वहीं शराब की तस्करी के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर जिला आबकारी विभाग भी कार्रवाई कर रहा है. पुलिस ने दिल्ली से शराब लाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे 2 लोग दिल्ली से 11 बोतल शराब ला रहे थे. वहीं इस गिरफ्तारी पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि छिजारसी कॉलोनी में दबिश देकर 5 पेटियों में कुल 224 पव्वें संतरा ब्रांड के अवैध देशी शराब बरामद किए गए. वहीं  सेक्टर 14ए पर रोड़ चेकिंग के दौरान 4 पेटी रॉयल स्टैग ब्राण्ड की विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार हुए दो लोगों को जेल भेजा गया है.


इसके अलावा आबकारी विभाग ने बीयर दुकान सेक्टर 124 पर गोपनीय खरीददारी में ओवर रेट पाये जाने पर दुकान के विक्रेता के खिलाफ आई पी सी की धारा 419, 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया. बता दे फिलहाल जिले में अवैध शराब की बिक्री को लेकर गहन सर्च अभियान जारी है. वहीं इसे लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.


Akhilesh Yadav Meets Azam Khan: दिल्ली के अस्पताल में आज़म खान और अखिलेश यादव की मुलाक़ात में क्या निकला?