Fuel Price Hike In Delhi-NCR: देश भर में तेजी से बढ़ते पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों के साथ सीएनजी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में सीएनजी ग्राहकों को फिर से नया झटका लगा है. दरअसल दिल्ली में आज से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी के दाम में हुई 2.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद नई कीमतें 66.61 रुपये प्रति हो गई हैं.


एनसीआर में हुई इतनी बढ़ोतरी


यह बढ़त दिल्ली में ही नहीं बल्कि एनसीआर के हिस्सों में भी देखने को मिली है. बताते चलें कि दिल्ली से सटे नोएडा में बीते 48 घंटे में सीएनजी की कीमत में करीब 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. फिलहाल यहां सीएनजी की कीमत 69.18 रुपये प्रति किलो है. वहीं गुरुग्राम में इसकी कीमत 72.45 रुपये प्रति किलो है.


Delhi School Dress: बच्चों के पुराने ड्रेस हुए छोटे, दिल्ली में स्कूल खुलते ही बढ़ी यूनिफॉर्म और जूतों की डिमांड


पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े


बता दें कि सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में कैब चालक अब अपनी कारों के एयर कंडीशनर को चालू करने से हिचक रहे हैं. वहीं राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर है. आज सुबह 6 बजे से ईंधन के दामों में हुई यह बढ़ोतरी लागू हो गई है.


Delhi News: दिल्ली में कोरोना के केसों में आई गिरावट, सरकार ने कोविड केयर और हेल्थ सेंटरों को बंद करने का लिया फैसला