Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं (Cold wind) की वजह से लोगों को सुबह के समय ठिठुरन से अभी राहत नहीं मिली है. आज का तापमान 10 के करीब है, जो सामान्य है, लेकिन हवाओं की वजह से लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड से निजात नहीं मिली है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो गई है. अब कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना भी कम है. आज न्यूनतम तापमान 10 से 11 के बीच है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 25 तक पहुंचने की उम्मीद है. खास बात यह है कि आज से ठंड हवा का दौर फिर शुरू हो गया है. 


भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह के समय आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन के समय तेज  सतही हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी. आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अगले तीन से चार दिन तक उत्तर-पश्चिम दिशा से ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. अगले दो दिनों के दौरान इनकी रफ्तार में कमी आएगी. अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा लेकिन तेज हवाओं के चलते ठंड से ज्यादा राहत मिलने के संभावना बहुत कम है. 


लोदी रोड इलाके में रहा सर्वाधिक तापमान


वहीं दिल्ली में शुक्रवार को धूप निकलने और हवा के नहीं चलने के कारण अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री तक पहुंच गया. यानी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दिल्ली में सबसे ज्यादा तापमान दिल्ली के रिज व लोदी रोड इलाके में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 25.3 और नजफगढ़ में 25.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी की आशंका है. भारत मौसम विभाग ने चार फरवरी तक पहाड़ी राज्यों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है.  


यह भी पढ़ें:  Delhi University: SC-ST-OBC, महिला छात्रों को उच्च शिक्षा से दूर करने की साजिश तो नहीं! डीयू के खिलाफ AADTA ने खोला मोर्चा