Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ने शुरु हो गए हैं. सोमवार को संक्रमण की दर में इजाफा देखा गया है. गौरतलब है कि तकरीबन डेढ़ महीने के बाद राजधानी में संक्रमण की दर एक फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई हैं. इस दौरान जांच के लिए भेजे गए 1.34 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए.


सोमवार को दिल्ली में मिले कोरोना सक्रमण के 82 नए मामले


इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली में 1.48 प्रतिशत मरीज कोरोना पिजिटव पाए गए थे. वहीं सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 82 नए मामले दर्ज किए गए.वहीं दिल्ली की पिछले चार दिनों की संक्रमण दर देखें तो यह 4 अप्रैल को 1.34 फीसदी रही. वहीं 3 अप्रैव को 0.86 फसीदी दर्ज की गई. जबकि  2 अप्रैल को ये 0.71 प्रतिशत रही. 31 मार्च को कोरोना संक्रमण की दर 0.49 प्रतिशत थी.


गुरुग्राम में सोमवार को 36 नए मरीज मिले


वहीं गुरुग्राम की बात करें तो यहां संक्रमण दर 2.84 फीसदी दर्ज की गई. जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना सक्रमित 36 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 61 हजार 52 हो गया है.


विशेषज्ञों ने भीड-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की दी है सलाह


वहीं दिल्ली सरकार द्वारा तमाम पाबंदियां हटाने के साथ भले ही अब मास्क न लगाने पर जुर्माने को भी हटा दिया है. हालांक विशेषज्ञों के मुताबिक अभी खतरा टला नहीं है और ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर अब भी मास्कर जरूर लगाया जाना चाहिए. जहां तक वैक्सीनेशन की बात है तो दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र की 91 प्रतिशत आबादी फुली वैक्सीनेटड हो चुकी है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: आम आदमी का बजट बिगड़ा, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है तेल की नई कीमत


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, इस हफ्ते के अंत तक चलेगी हीटवेव, बारिश को लेकर ये है अनुमान