Delhi-NCR Covid-19: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा कोविड-19 का ग्राफ, जानिए क्या है पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के साथ सकारात्मकता दर में भी इजाफा हो रहा है. फिलहाल दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ऊपर बना हुआ है.
Delhi-NCR Covid-19 Positivity Rate: देश के तमाम राज्यों में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसी के साथ राजधानी सहित एनसीआर में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोविड के 1083 नए केस सामने आए हैं. गौरतलब है कि राजधानी में लगातार तीसरे दिन कोविड के एक हजार से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट पिछेल तीन दिनों में कितना रहा है.
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सकारात्मकता दर
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उच्च कोविड सकारात्मकता दर दर्ज की गई हैं. बढ़ती कोरोना सकारात्मकता दर का मतलब यह हो सकता है कि बीमारी फैल रही है. ऐसे में हालात चिंताजनक हैं.
- दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार 1,000 से अधिक मामले आ रहे हैं सकारात्मकता दर 4 फीसदी से ऊपर
- गौतम बौद्ध नगर और गुरुग्राम, दोनों एनसीआरबी शहरों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है
- गौतम बौद्ध नगर - 13.15 प्रतिशत
- हरियाणा के गुरुग्राम में 12.48 प्रतिशत
- फरीदाबाद में- 7.79 प्रतिशत
दिल्ली के छह जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से ज्यादा
- दक्षिणी दिल्ली - 8.35 प्रतिशत
- उत्तर पश्चिम दिल्ली - 8.10 प्रतिशत
- पश्चिमी दिल्ली - 6.96 प्रतिशत
- मध्य दिल्ली - 5.99 प्रतिशत
- नई दिल्ली - 5.33 प्रतिशत
- दक्षिण पश्चिम दिल्ली - 5.15 प्रतिशत
दिल्ली-एनसीआर के पांच प्रतिशत से नीचे सकारात्मकता दर वाले जिले
- पूर्वी दिल्ली - 4.92 प्रतिशत
- शाहदरा - 2.78 प्रतिशत
- उत्तरी दिल्ली - 2.77 प्रतिशत
- दक्षिण पूर्वी दिल्ली - 2.58 प्रतिशत
- उत्तर पूर्वी दिल्ली - 0.99 प्रतिशत
- गाजियाबाद - 2.41 प्रतिशत
ये भी पढ़ें
Delhi News: 16 साल तक लड़की का जीवन जिया, अब 19 की उम्र में हो गया लड़का, जानिए क्या है वजह