Delhi-NCR: दिल्ली हवाईअड्डा बना 5जी नेटवर्क के अनुकूल, इन जगहों पर मिलेगी तेज डेटा की सुविधा
दिल्ली हवाईअड्डे को 5जी नेटवर्क के अनुरूप बना दिया गया है. 5जी सेवा शुरू होते ही यात्री यहां पर इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे.
![Delhi-NCR: दिल्ली हवाईअड्डा बना 5जी नेटवर्क के अनुकूल, इन जगहों पर मिलेगी तेज डेटा की सुविधा Delhi-NCR Delhi Airport facility for 5G network passengers can avail services by Telecom Service Providers Delhi-NCR: दिल्ली हवाईअड्डा बना 5जी नेटवर्क के अनुकूल, इन जगहों पर मिलेगी तेज डेटा की सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/a58f85448901194bcbb7e1e5d48d78641664446908991340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR News: जीएमआर समूह द्वारा संचालित दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport) को 5जी नेटवर्क के अनुरूप बना दिया गया है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (Delhi International Airport Ltd) ने कहा कि इससे दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियां जब भी 5जी सेवाएं शुरू करेंगी, तो यात्री यहां पर इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे.
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड ने कहा कि एयरलाइन और हवाईअड्डे के अन्य हितधारक तेज, सुगम और सुरक्षित कनेक्टविटी चाहते हैं. उसने कहा कि 5जी नेटवर्क से 20 गुना तेज डेटा स्पीड मिलेगी.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अनुसार, वाई-फाई बिना लाइसेंस वाले स्पेक्ट्रम पर निर्भर करता है, जो किसी के भी उपयोग के लिए मुफ्त है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
डायल ने कहा कि ऐसा नेटवर्क उन्हें तेजी से डाउनलोड करने, स्ट्रीमिंग के दौरान शून्य बफरिंग की सुविधाएं देगा. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के मुताबिक यात्रियों की संख्या में वृद्धि के साथ, हवाई अड्डों पर बैंडविड्थ की मांग में भी वृद्धि देखी गई है और स्मार्टफोन व लैपटॉप जैसे गैजेट्स के उपयोग के लिए नेटवर्क में फास्ट स्पीड की मांग की जा रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर कहां-कहां मिलेंगी सुविधाएं?
दिल्ली हवाईअड्डे को 5जी नेटवर्क के अनुरूप बना दिये जाने के बाद अब 5G-सक्षम मोबाइल फोन सेट और सिम कार्ड रखने वाले यात्री टर्मिनल 3 पर घरेलू प्रस्थान और अंतरराष्ट्रीय आगमन बैगेज क्षेत्र में और T3 आगमन और बहु-स्तरीय कार पार्किंग के बीच बेहतर सिग्नल, सहज कनेक्टिविटी और तेज़ डेटा गति का लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)