Delhi NCR Durga Puja Pandal: नवरात्रि के मौके पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के दुर्गा पूजा पंडालों (Durga Puja Pandal) में कोरोना (Corona) के दो साल के प्रतिबंध के बाद काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोमवार को महा-अष्टमी (Maha Ashtami) पर पूजा करने के लिए दिल्ली एनसीआर के दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तों की काफी भीड़ रही. इस दौरान लोगों ने पंडालों के बाहर लगे खाने के स्टॉलों पर व्यजनों का आनंद लिया. इसके साथ ही उन्हें धनुची नृत्य (Dhunuchi Dance) भी देखने को मिला. हालांकि धुनुची नृत्य दिल्ली-एनसीआर के बहुत कम पूजा पंडालों में था लेकिन इनमें से कई पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.


धुनुची नृत्य कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान होता है, जिसमें डांस करने वाला व्यक्ति धुंआ छोड़ते हुए मिट्टी के बर्तन को पकड़ता है. वहीं राजधानी दिल्ली में कई दुर्गा पूजा समितियों ने भी बेस पंडाल का चयन किया. चित्तरंजन पार्क में पूजा पंडाल कागज, कार्डबोर्ड, लकड़ी के डिस्पोजेबल चम्मच और चावल की भूसी का उपयोग करके बनाया गया. वहीं एक अन्य पंडाल को औपनिवेशिक युग की इमारत के समान बनाया गया है. दिल्ली एनसीआर में कोरोना के समय लगे प्रतिबंध के दौरान बाहरी लोगों को पंडालों के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.


सीआर पार्क पूजा समिति के बजट में 25 प्रतिशत की कटौती


इसके साथ ही सीआर पार्क पूजा समिति ने कहा कि पैसे और स्पॉन्सर्स की कमी के कारण इस साल बजट में लगभग 25 प्रतिशत की कटौती की गई है. बता दें कि कोरोना महामारी के दो साल बाद दिल्ली एनसीआर में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिली. इस दौरान दुर्गा पूजा समारोहों के लिए जाना जाने वाला मिनी बंगाल चित्तरंजन पार्क में भी पुराना उत्साह देखने को मिला. इस पार्क में बड़े-बड़े मां दुर्गा पंडालों से लेकर सुगंधित व्यंजनों तक त्योहार की तैयारियां जोरों पर रहीं.  


Delhi News: मेट्रो चलने से सड़कों से दूर हुए पांच लाख से ज्यादा वाहन, प्रदूषण और जाम में भी आई कमी- रिपोर्ट


Delhi: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू हुआ 'ग्रीन वॉर रूम', गोपाल राय बोले- 24x7 होगी निगरानी