(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Masks Alert: इन जगहों पर भूल कर भी न उतारें मास्क वरना बढ़ जाएगा संक्रमण का खतरा, जानें- कहां कर सकते हैं अवॉइड
Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोरोना बढ़ने के साथ मास्क को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर मास्क को कहां लगाना चाहिए और कहां इससे बचा जा सकता है.
Masks Mandatory: देश की राजधानी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के कुछ जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है, इन जगहों पर लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना होगा और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का फाइन भी देना पड़ेगा. दरअसल देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल होने लगा है, अगर बीते 24 घंटे की ही बात करे तो देश में 2,067 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई इसके साथ हो सक्रिय मामले 12,340 हो गए है, जिसे देखते हुए मास्क को अब अनिवार्य किया गया है.
बता दें कि क्योंकि कोरोना के मामलों में कमी के साथ कई राज्यों में मास्क पहनने पर फाइन लेना बंद कर दिया था. एक ओर जहां राज्य सरकारों ने फिर मास्क को अनिवार्य करना शुरू कर दिया है इस बीच लोगों के मन में ये कन्फ्यूजन होता है कि कहां मास्क लगाना जरूरी है, कहां संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है और कहां मास्क लगाने से बचा जा सकता है, तो आइए जानते है की आखिर कहां मास्क लगाना बेहद जरूरी है.
क्यों लगाना चाहिए मास्क
सबसे पहले यह जानते है की आखिर मास्क जरूरी क्यों है. दरअसल मास्क पहनने से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है, मास्क पहनने की सलाह देते हुए दिल्ली के मौलाना आजाद अस्पताल के डॉ गिरीश त्यागी ने बताया की मास्क एक ऐसी आदत है जो कोरोना के साथ और भी वायरस के खिलाफ लड़ने में आपकी मदद करती है. डॉक्टर त्यागी बताते हैं कि कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोरोना के सिम्टम्स नहीं होते लेकिन वो उस बात से अनजान होते हैं, ऐसे में वह अपने वायरस से लोगों को संक्रमित कर सकते हैं इसलिए अगर कोई शख्स मास्क का इस्तेमाल करता है तो वह अपने आप को बचा सकता है इसके साथ ही अगर वह खुद संक्रमित है तो वो लोगों को भी बीमार होने से बचा सकता है.
Delhi Corona News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दहशत, आंकड़ों से जानिए कैसे हैं हालात
कहां मास्क लगाना है जरूरी
डॉ त्यागी के मुताबिक पहली बात तो आपको मास्क इसीलिए नहीं लगाना कि अब इसपर फाइन लगने वाला है, बल्कि आपको एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर इसका इस्तेमाल करके इस वायरस को हराना है. लेकिन अगर बात की जाए कि ऐसी कौन सी जगह है जहां मास्क लगाना बेहद जरूरी है तो अगर आप अस्पताल में काम करते हैं, या अस्पताल में चेकअप कराने जा रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं, हेल्थ वर्कर इसे बिलकुल अवॉइड न करें, क्योंकि अस्पतालों में कई मरीज आते है ऐसे में यहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
इसके साथ अगर आप कहीं भीड़ भाड़ वाली जगह जाते हैं या आप एक दुकानदार है, बैंक में नौकरी करते है, स्कूल में पढ़ाते हैं या पढ़ते है, तो स्कूल में मास्क जरूर लगाएं. अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है, या आपकी उम्र 60 से ज्यादा है तो मास्क बिल्कुल अवॉइड न करें, क्योंकि बीमार लोगों पर कोरोना के गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं. डॉ त्यागी के मुताबिक हर वो जगह जहां 2 सरकार कि 2 गज वाली दूरी वाला पैमाना फॉलो नहीं हो पा रहा वहां मास्क जरूर लगाना चाहिए.
कहां मास्क लगाने से बच सकते हैं
डॉ त्यागी के मुताबिक वैसे तो मास्क आपको कोरोना संक्रमण से बचाने में काफी कारगर साबित होता है लेकिन जैसे आप अपने घर में हैं और बाहर नहीं जा रहे तो आप मास्क न लगाएं. अगर आप ड्राइव कर रहे है और अकेले हैं तब भी आप इसे अवॉइड कर सकते है. इसके साथ ही अगर आप किसी ऐसी जगह है जहां सोशल डिस्टेंस बना हुआ है तो आप मास्क लगाने से बच सकते है, खास तौर पर जिम में एक्सरसाइज करते वक्त, स्विमिंग या जॉगिंग करते वक्त भी मास्क लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इस वक्त सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.