Delhi-NCR News: आजकल शैम्पू का इस्तेमाल कौन नहीं करता, चाहे गांव हो या शहर हर जगह दुकानों पर आपको तरह -तरह के शैम्पू बिकते नज़र आएंगे, लेकिन क्या आपको पता है जिस शैम्पू को शायद आपने हाल ही में पूरे पैसे देकर खरीदा हो, वो नकली भी हो सकता है, जो ना सिर्फ आपके बालों को बल्कि आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि इस शैम्पू में सिर्फ और सिर्फ केमिकल की मिलावट है.


दरअसल नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियाें को गिरफ्तार किया है जो नकली शैंपू बनाते थे, यह गिरोह एक बड़े ब्रांड की नकली शैम्पू पाउच बनाकर उन्हें बाजार में बेचते थे जिसकी सूचना मिलने के बाद नोएडा थाना फेज 2 की पुलिस ने नोएडा सेक्टर 80 में नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री पहुंच कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.


कैसे बनाया जाता नकली शैम्पू


इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा फेज 2 के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि जिन चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वह चारों उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं और वह सस्ते दाम पर केमिकल खरीद कर लाते थे, जिसके बाद उस केमिकल को प्रोसेस करके, पैकिंग करने के बाद बाज़ारों में बेचते थे, आरोपी नकली शैम्पू को गांव के इलाकों में बेचते थे और अब तक बड़ी मात्रा में नकली शैम्पू का सप्लाई कर चुके हैं.


कितना शैम्पू हुआ बरामद


आरोपी बड़े ब्रांड के नाम पर नकली शैम्पू आसानी से बेचने के मकसद से बनाते थे. जब पुलिस ने इस नकली शैम्पू बनाने वाली कंपनी पर दबिश दी तो मौके से 4 लाख 50 हज़ार रुपये की लागत का नकली शैम्पू बरामद किया गया, जिसमें कई पेटी नकली शैम्पू शामिल हैं. साथ ही तीन प्लास्टिक के केमिकल से भरे हुए ड्रम बरामद किए गए.


इसे भी पढ़ें :


Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठिठुरन, आज और कल हो सकती है बारिश


Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा, आज 11 हजार से ज्यादा नए केस