Noida News: अक्सर जब आप या हम किसी को सड़क दुर्घटना में घायल होते देखते हैं, तो ज्यादातर लोग वहां से एक्सीडेंट के बारे में चर्चा करके चले जाते हैं. भारत में सड़क दुर्घटना के कारण मौत के आंकड़े वैसे ही बढ़ते जा रहे हैं, इसकी वजह तो कई हैं, लेकिन जो प्रमुख वजह है वो है घायल व्यक्ति का समय पर अस्पताल न पहुंच पाना. जिसे देखते हुए गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक पुलिस ने एक खास अभियान चलाया है.


अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम


इस नए अभियान के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कोई भी सड़क हादसा हो, अगर उसमें व्यक्ति को समय पर इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचाना आसान हो जाएगा, लेकिन लोग अक्सर घायल शख्स को अस्पताल ले जाने से बचते हैं, जिसकी वजह से ज्यादातर गंभीर हादसे में लोगों की जान चली जाती है. इसे देखते हुए नोएडा के ट्रैफिक विभाग ने एक खास पहल की शुरुआत की है, जिसमें अगर कोई व्यक्ति किसी सड़क हादसे में घायल को अस्पताल ले कर जाता है तो ट्रैफिक पुलिस उसे 5 हजार रुपए का इनाम देगी.


पुलिस के सवाल-जवाब से रहेंगे दूर


डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा के मुताबिक ज्यादातर लोग घायलों की मदद करने से इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि इसके बाद पुलिस उनसे कई तरह के सवाल करेगी, इसी वजह से जब वो किसी को सड़क हादसे में घायल होते देखते भी हैं तो वहां से किनारा कर के निकल जाते हैं. लेकिन अब अगर आप किसी की मदद करते हैं तो आपको पुलिस को जवाब देने की जरूरत नहीं होगी. पुलिस आपसे साधारण से सवाल करेंगी जैसे कि हादसा कहां हुआ था और आप जिसको लेकर आए हैं क्या आप उसे जानते है, बस इसी तरह के साधारण से सवाल-जवाब किए जायेंगे.


कैसे कर सकेंगे मदद


बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक किसी की मदद करने के लिए आपको बस 112 पर फोन करना होगा, अस्पताल ले कर व्यक्ति को एडमिट कराकर अस्पताल के फॉर्म में अपना नाम भर दें.


यह भी पढ़ें-


Swami Prasad Maurya Property: जानिए- कितनी है सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की कुल संपत्ति? हलफनामा में दी जानकारी


UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रैली में बोले- 'हिस्ट्रीशीटर्स' को बाहर रखने और 'नई हिस्ट्री' बनाने के लिए है यह UP चुनाव