Delhi-NCR Bank Strike: अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं और आने वाले दो दिनों में बैंक संबंधी काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो य़े खबर आपके लिए हैं. दरअसल सरकारी बैंकों के जुड़े हजारों की संख्या में कर्मचारी 23 फरवरी और 24 फरवरी को हड़ताल (Strike) करेंगे.


दिल्ली-एनसीआर समेत देश के सभी सरकारी बैंकों के कर्मी हड़ताल में होंगे शामिल


बता दे कि सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और कई अन्य बैंक संगठनों ने संयुक्त रूप से बुधवार और वीरवार को बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के सभी सरकारी बैंकों के कर्मी शामिल होंगे. गौरतलब है कि हड़ताल में अखिल भारतीय बांक कर्मचारी संघ की केंद्रीय कमेटी भी शामिल होगी. ये स्ट्राइक बैंकिंग कानून विधेयक 2021 के विरोध में की जा रही हैं.


Delhi News: दिल्ली को खूबसूरत बनाने के लिए दीवारों पर बनाए गए स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र, देखिए तस्वीरें


अगले दो दिन बैंकों में कामकाज ठप रहने के आसार


बैंक कर्मियों ने सरकार की श्रमिक और जनविरोधी नीतियों को वजह बनाते हुए अगले दो दिन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. ऐसे में बैंकों में बुधवार और वीरवार को कामकाज नहीं होने के पूरे आसार हैं.यानी इन दो दिनों में सरकारी बैंकों के काम नहीं होने से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.


इससे पहले 16 और 17 दिसंबर को हुई थी हड़ताल


बता दें कि इससे पहले पब्लिक सेक्टर के बैंकों के नीजिकरण को लेकर सरकार की योजना के खिलाफ बैक यूनियनों ने पिछले साल 16 और 17 दिसंबर को भी पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया था. इस हड़ताल का प्रभाव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा समते सभी सरकारी बैंकों के काम पर पड़ा था. इस दौरान लोगों के बैंक संबंधी सभी काम लटक लगए हैं. वहीं अगले दो दिन भी इसी तरह की परेशान से लोगों को जूझना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले को मिलेगी बड़ी राहत, जून से इस लाइन पर चलेगी आठ कोच की मेट्रो