Delhi-NCR GRAP Stage 3: दिल्ली-एनसीआर में फिर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 3 की पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. केंद्रीय वायु गुणवत्ता पैनल (CAQM) के आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से गैर जरूरी कंस्ट्रकशन और डिमोलिशन एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लग जाएगा. केंद्रीय वायु गुणवत्ता पैनल ने यह फैसला दिल्ली-एनसीआर में AQI में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए लिया है. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 400 पर रहा जो गंभीर श्रेणी से एक पायदान नीचे है.


जीआरएपी पर उप-समिति ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण आने वाले दिनों में एक्यूआई के और खराब होने की संभावना है. यदि AQI के गंभीर श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है, तो ग्रेप (GRAP) के अनुसार स्टेज 3 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कम से कम तीन दिन पहले शुरू की जानी चाहिए. चरण 3 के तहत प्रतिबंधों में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस, स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों को बंद करना शामिल है.


4 जनवरी को हटाए गए थे  जीआरएपी 3 प्रतिबंध


इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में सुधार के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार (4 जनवरी) को जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक समेत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया था. इन प्रतिबंधों को हटाते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने अपने आदेश में कहा था कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमान से यह संकेत नहीं मिलता है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई  गंभीर’ श्रेणी में जाएगा. वहीं दिल्ली-एनसीआर की शीत लहर पर मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा कि उत्तरी दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली NCR में  अब भी तीव्र शीतलहर जारी है,राज्सथान, उत्तर प्रदेश में भी तीव्र शीतलहर जारी है. हालांकि घने कोहरे में थोड़ी कमी आई है. 


Air India फ्लाइट में महिला पर टॉयलेट करने पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, पायलट सहित क्रू-मेंबर्स को भेजा समन