Delhi Pollution News: दिल्ली-एनसीआर में हवा की बिगड़ती सूरत को देखते हुए शुक्रवार (15 नवंबर) से जीआरएपी का स्टेज-थ्री लागू कर दिया जाएगा. सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा. इसके तहत कंस्ट्रक्शन और डिमोलीशन पर प्रतिबंध रहेगा. नॉन-इलेक्ट्रिक, नॉन-सीएनजी और नॉन-बीएस VI डीजल अंतरराज्यीय बसें प्रतिबंधित रहेंगी.
ऑनलाइन क्लास का फैसला कर सकते हैं स्कूल
इसमें ये भी कहा गया है कि प्राथमिक स्कूल ऑनलाइन क्लास का संचालन कर सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ाया जाएगा.
लगातार दूसरे दिन AQI 'गंभीर'
राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन गंभीर श्रेणी में बनी रही, जिससे अधिकारियों को सख्ती से प्रदूषण-नियंत्रण को लेकर उपाय करने पड़े. दिल्ली, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध होगा. खनन से संबंधित गैरजरूरी गतिविधियों को फिलहाल रोकने का फैसला लिया गया है.
GRAP के तहत दिल्ली-एनसीआर को एयर क्वालिटी के चार चरणों में विभाजित किया गया है- 201 और 300 के बीच खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लिए चरण 1, 301-400 के बहुत खराब एक्यूआई के लिए फेज 2, 401-450 के गंभीर एक्यूआई के लिए फेज-3 और गंभीर प्लस AQI (450 से अधिक) के लिए स्टेज 4 है.
बुधवार को दिल्ली की हवा देश में सबसे खराब रही
बता दें कि दिल्ली में बुधवार (13 नवंबर) को देश में सर्वाधिक खराब एयर क्वालिटी दर्ज की गई, जो इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है. इस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दो दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार के बीच हवा की गति बढ़ने की उम्मीद है जो छह से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच जाएगी और इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ बेहद मुश्किल, इस इलाके में 1300 तक पहुंचा AQI