Delhi Rain: दिल्ली NCR के मुनिरका सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत
Delhi Rain News: दिल्ली वालों के लिए गुरुवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया है. मुनिरका, वसंत कुंज, आया नगर, पालम सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश जारी है. जानें- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर क्या कहा?
Delhi NCR Rain Today: देश की राजधानी दिल्ली के मुनिरका, वसंत कुंज, आया नगर और पालम सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश जारी है. बारिश होने से लोगों को पिछले कुछ दिनों से जारी उमस से भी राहत मिली.
मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने का संभावना जताई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली के कई एरिया में तेज बारिश जारी है. झमाझम बारिश को दिल्ली वाले जमकर लुत्फ उठा रहा हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलाकों में भी बारिश की सूचना है.
#WATCH | Parts of Delhi receive heavy rainfall bringing respite from heat.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
Visuals from Munirka area. pic.twitter.com/1wRvXQKPxO
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी संस्थान ने बुधवार को पूर्वानुमान लगाया कि इस सप्ताहांत तक दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है, जिससे लोगों को उसम से राहत मिलेगी. मानसून के 29 या 30 जून को दिल्ली पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में मानसून का आगमन आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच होता है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल मानसून से दिल्ली में 26 जून को दस्तक दी थी. जबकि 2022 की पहली मानसूनी बारिश 30 जून को दर्ज की गई थी.
अरविंद केजरीवाल को रिमांड पर भेजने के बाद संजय सिंह की BJP को चेतावनी, 'सब याद रखा जाएगा..'